scorecardresearch
Tuesday, 20 January, 2026
होमरिपोर्टदावोस में वैश्विक निवेशकों से मध्यप्रदेश की निवेश संभावनाओं पर संवाद

दावोस में वैश्विक निवेशकों से मध्यप्रदेश की निवेश संभावनाओं पर संवाद

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि मध्यप्रदेश निवेशकों के लिए अनुकूल नीतियों और संसाधनों की प्रचुरता के कारण तेजी से उभरता निवेश गंतव्य बन रहा है. ऐसे संवाद प्रदेश के सतत विकास और हरित ऊर्जा लक्ष्यों को गति देंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने सोमवार को दावोस में विभिन्न वैश्विक और राष्ट्रीय प्रतिष्ठित संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भेंट कर प्रदेश की निवेश संभावनाओं पर चर्चा की. बैठक में नवीकरणीय ऊर्जा, विनिर्माण, पर्यटन, मीडिया और औद्योगिक सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श हुआ.

जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन के प्रतिनिधि निदेशक हाशियामा शिगेटो के साथ मध्यप्रदेश में JBIC द्वारा समर्थित परियोजनाओं और सौर ऊर्जा सहित नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश संभावनाओं पर चर्चा हुई. मंत्री शुक्ला ने कृषि क्षमता, भूमि उपलब्धता और प्राकृतिक संसाधनों की जानकारी साझा की.

रिलायंस के अधिकारियों के साथ प्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा और चंबल क्षेत्र की बायो-एनर्जी परियोजनाओं पर गहन मंथन किया गया.

जियोस्टार के साथ बैठक में प्रदेश के पर्यटन स्थलों की वीडियो और ऑडियो डॉक्यूमेंटेशन के जरिए ब्रांडिंग और नेशनल जियोग्राफिक जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रदेश की सुंदरता को वैश्विक स्तर पर पेश करने की संभावनाओं पर चर्चा हुई.

ब्लूमबर्ग मीडिया की प्रबंध निदेशक सुनीता राजन के साथ मध्यप्रदेश को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय व्यापार एवं नीति जगत से जोड़ने पर चर्चा हुई. अक्टूबर में आयोजित ब्लूमबर्ग न्यू इकोनॉमी फोरम में प्रदेश के प्रतिनिधित्व की संभावनाओं पर विचार किया गया.

भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (IREDA) के अध्यक्ष प्रदीप कुमार दास के साथ सौर, पवन और बायो-एनर्जी सहित नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं और वित्तीय सहयोग पर विस्तृत चर्चा हुई. दोनों पक्षों ने मध्यप्रदेश को हरित ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने पर सहमति व्यक्त की.

टेक महिंद्रा के अध्यक्ष हर्षुल असनानी के साथ टियर-2 शहरों में आईटी और बीपीओ विस्तार, कौशल विकास और रोजगार सृजन पर चर्चा हुई. अधिकारियों ने प्रदेश की मजबूत आधारभूत संरचना और कुशल श्रमशक्ति को निवेश आकर्षण के रूप में प्रस्तुत किया.

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि मध्यप्रदेश निवेशकों के लिए अनुकूल नीतियों और संसाधनों की प्रचुरता के कारण तेजी से उभरता निवेश गंतव्य बन रहा है. ऐसे संवाद प्रदेश के सतत विकास और हरित ऊर्जा लक्ष्यों को गति देंगे.

share & View comments