नई दिल्ली : नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पीएम के आवास पर मुलाकात की. बनर्जी ने अर्थशास्त्र के लिए 2019 का नोबेल पुरस्कार जीता है. 21 साल बाद किसी भारतवंशी को अर्थशास्त्र के नोबेल के लिए चुना गया.
Delhi: Nobel Laureate Abhijit Banerjee met Prime Minister Narendra Modi, today. pic.twitter.com/FpM0FrD8ZF
— ANI (@ANI) October 22, 2019
भारत में जन्मे और मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) में प्रोफेसर अभिजीत बनर्जी को 2019 के अर्थशास्त्र के नोबेल के लिए चुना गया है. उनके साथ एमआईटी में ही प्रोफेसर उनकी पत्नी एस्थर डुफ्लो (47) और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर माइकल क्रेमर (54) को भी इस सम्मान के लिए चुना गया है.
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) में प्रोफेसर अभिजीत बनर्जी ने ‘वैश्विक गरीबी उन्मूलन के लिए उनके प्रयोगधर्मी दृष्टिकोण के लिए अपने काम के लिए नोबेल जीता है.
प्रसिद्ध अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में अध्ययन किया है.
हाल ही में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बनर्जी को ‘वामपंथी झुकाव’ कहा और कहा कि उन्होंने ‘न्याय’ का समर्थन किया है और भारत के लोगों ने उनकी विचारधारा को खारिज कर दिया है.