नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन के बड़नगर तहसील के दिव्यांग अभिषेक सोनी की क्रिकेट देखने की इच्छा पूरी की. अभिषेक ने भारत-न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में हो रहे वन-डे मैच के लिए टिकट की अपील वीडियो के जरिए की थी. मुख्यमंत्री ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उनके लिए टिकट का प्रबंध कर दिया.
अभिषेक टीम इंडिया की जर्सी में मैच देखने इंदौर पहुंचे और टिकट दिखाकर मुख्यमंत्री मोहन यादव को धन्यवाद दिया.
जब से मोहन यादव ने मध्यप्रदेश की बागडोर संभाली है, उन्होंने कई बार मानवता की मिसाल पेश की है. वे आम लोगों के बीच रहते हैं, जनता के साथ चाय पीते हैं और बाजार में भुट्टा खरीदते हुए देखे गए हैं. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री आवास जनता का आवास है.
इस कदम से मुख्यमंत्री की जनता के प्रति संवेदनशीलता और सहयोगी रवैये का उदाहरण सामने आया.