नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ मंदिर और काशी कोतवाल काल भैरव मंदिर में दर्शन और पूजन किया. वह चंदौली में इंटीग्रेटेड कोर्ट कॉम्प्लेक्स के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीधे वाराणसी पहुंचे. नए वर्ष में यह मुख्यमंत्री का दूसरा वाराणसी दौरा रहा.
मुख्यमंत्री ने काल भैरव मंदिर और श्री काशी विश्वनाथ धाम में विधिवत पूजन अर्चन कर प्रदेश और देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की. उन्होंने लोक कल्याण की कामना करते हुए श्रद्धालुओं का अभिवादन भी किया. मंदिर परिसर में मौजूद बच्चों से बातचीत की और उन्हें चॉकलेट दी.
दर्शन के दौरान मंदिरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री की मौजूदगी में शांतिपूर्वक दर्शन किए.
