scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमरिपोर्टधान खरीदी में गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई, बेमेतरा के संग्रहण केंद्र में भारी कमी उजागर

धान खरीदी में गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई, बेमेतरा के संग्रहण केंद्र में भारी कमी उजागर

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जांच, प्रभारी निलंबित, विभागीय कार्रवाई शुरू.

Text Size:

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के अनुसार कि उनकी छत्तीसगढ़ सरकार धान खरीदी व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में जिला बेमेतरा के धान संग्रहण केंद्र सरदा-लेंजवारा में भंडारित धान की जांच में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं.

कलेक्टर बेमेतरा के निर्देश पर गठित संयुक्त जांच दल ने 31 दिसंबर 2025 को भौतिक सत्यापन किया. जांच में पाया गया कि स्टैक अव्यवस्थित थे और ऑनलाइन स्टॉक व मौके पर उपलब्ध धान में बड़ा अंतर था. धान मोटा 4,209.19 क्विंटल और धान सरना 49,430.03 क्विंटल, कुल 53,639.22 क्विंटल धान की कमी पाई गई.

जांच रिपोर्ट के आधार पर संग्रहण केंद्र प्रभारी नितीश पाठक को 14 जनवरी 2026 से पद से मुक्त कर निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. प्रशासनिक व्यवस्था के तहत हेमंत कुमार देवांगन को नया प्रभारी नियुक्त किया गया है.

सरकार ने स्पष्ट किया है कि किसानों को पूरा भुगतान मिलेगा, लेकिन अनियमितता करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.

share & View comments