गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जमीन का पट्टा देने के नाम पर रुपये लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि जिस भी गांव में इस तरह की शिकायत मिले, वहां तत्काल जांच कर दोषियों की जिम्मेदारी तय की जाए और कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित हो.
शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने करीब 200 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. मुख्यमंत्री स्वयं लोगों के पास जाकर उनकी बातें सुनते रहे और सभी प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए शीघ्र, निष्पक्ष और संतोषजनक निस्तारण के निर्देश दिए.
जनता दर्शन के दौरान भूमि पट्टा आवंटन में अनियमितता से जुड़ी शिकायतों पर मुख्यमंत्री गंभीर नजर आए. एक महिला द्वारा गांव में गरीबों को जमीन का पट्टा देने में गड़बड़ी की शिकायत किए जाने पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि जहां भी रुपये लेकर पट्टा देने की बात सामने आए, वहां तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए.
अपराध से संबंधित मामलों में मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए. साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि पात्र लोगों को शासन की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय से दिलाया जाए.
जनता दर्शन में एक महिला ने आर्थिक तंगी के कारण बेटी की शादी की चिंता जताई, जिस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि उसका विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कराया जाए.
गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग करने वाले लोगों को मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जरूरतमंद मरीजों के इलाज का एस्टीमेट शीघ्र तैयार कर उपलब्ध कराया जाए, ताकि सरकार तुरंत आर्थिक सहायता प्रदान कर सके.
