scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमरिपोर्टएआई ही है अगला बड़ा बदलाव, यूपी में इसका विजन साफ: पूछ एआई के सीईओ सिद्धार्थ भाटिया

एआई ही है अगला बड़ा बदलाव, यूपी में इसका विजन साफ: पूछ एआई के सीईओ सिद्धार्थ भाटिया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई मुलाकात के दौरान प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई. सिद्धार्थ भाटिया ने बताया कि वह आगामी दिनों में स्विट्जरलैंड के दावोस में होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में एआई सेक्टर का प्रतिनिधित्व भी करेंगे.

Text Size:

लखनऊ: विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश के लक्ष्य की दिशा में डबल इंजन सरकार के प्रयास अब ज़मीनी स्तर पर दिखाई देने लगे हैं. उत्तर प्रदेश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) जैसी भविष्य की तकनीक का उपयोग तेज़ी से बढ़ रहा है. एआई को ‘नेक्स्ट बिग थिंग’ यानी अगला बड़ा बदलाव बताते हुए पूछ एआई के को-फाउंडर और सीईओ सिद्धार्थ भाटिया ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.

मुलाकात के दौरान प्रदेश में एआई से जुड़े प्रयासों और इसे आम जनता तक अधिक सुलभ बनाने को लेकर चर्चा हुई. सिद्धार्थ भाटिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश में एआई को लेकर मुख्यमंत्री का विजन साफ और स्पष्ट है. उन्होंने कहा कि जब नेतृत्व का उद्देश्य और दिशा स्पष्ट होती है, तो उसके सकारात्मक परिणाम भी ज़मीन पर दिखते हैं. उत्तर प्रदेश में एआई को लेकर जिस तरह नीति निर्माण और उसका क्रियान्वयन हो रहा है, उससे आने वाले समय में रोजगार सृजन समेत कई बड़ी उपलब्धियां हासिल होंगी.

उन्होंने जोर देकर कहा कि एआई की व्यापक और सुलभ पहुंच ही देश और प्रदेश के कायाकल्प का माध्यम बनेगी. सिद्धार्थ भाटिया के अनुसार, भारत में एआई का उपयोग तेजी से बढ़ा है, लेकिन यह जरूरी है कि भारत का डेटा भारत में ही सुरक्षित रहे. इससे सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में एआई की भूमिका और मजबूत होगी.

पूछ एआई की पहल पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी टीम एआई को इस तरह विकसित कर रही है, जिससे किसान, गृहिणी, छात्र या पेशेवर—कोई भी व्यक्ति बिना किसी ऐप के सिर्फ कॉल या व्हाट्सऐप संदेश के जरिए समाधान पा सके. उन्होंने कहा कि एआई सेवा सभी के लिए निःशुल्क होनी चाहिए और इसका उपयोग इतना आसान हो कि किसी को प्रॉम्प्ट सीखने की जरूरत न पड़े. उन्होंने यूपीआई का उदाहरण देते हुए कहा कि शुरुआती आशंकाओं के बावजूद आज यह देश के कोने-कोने तक पहुंच चुका है, उसी तरह एआई भी हर नागरिक तक पहुंचे, यही प्रयास है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई मुलाकात के दौरान प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई. सिद्धार्थ भाटिया ने बताया कि वह आगामी दिनों में स्विट्जरलैंड के दावोस में होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में एआई सेक्टर का प्रतिनिधित्व भी करेंगे.

share & View comments