नई दिल्ली: एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुवाहाटी प्रवास के दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के साथ वन्यजीवों के आदान प्रदान को लेकर चर्चा की. दोनों राज्यों के बीच सहमति बनी है कि असम से 50 जंगली भैंसे तीन समूहों में तीन वर्षों में, गैंडे का एक जोड़ा और तीन कोबरा मध्यप्रदेश लाए जाएंगे. इन्हें भोपाल के वन विहार में रखा जाएगा. इसके बदले में मध्यप्रदेश असम को एक जोड़ा टाइगर और छह मगरमच्छ देगा.
मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि चीता पुनर्स्थापना के बाद जंगली भैंसों की वापसी से प्रदेश की जैव विविधता को नई मजबूती मिलेगी. मध्यप्रदेश पहले ही टाइगर स्टेट और लेपर्ड स्टेट के रूप में पहचान बना चुका है.
भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के अध्ययन में कान्हा टाइगर रिजर्व को जंगली भैंसों के पुनर्स्थापन के लिए उपयुक्त बताया गया है. राज्य सरकार ने आवश्यक केंद्रीय अनुमतियों की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: कैसे सुप्रीम कोर्ट का उमर-शरजील जमानत आदेश पहले के फैसलों के खिलाफ है
