नई दिल्ली: विद्यार्थियों को बेहतर, आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए मध्यप्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है. केंद्र सरकार की पीएमश्री योजना के तहत प्रदेश के 799 शासकीय विद्यालयों का चयन किया गया है. स्कूल शिक्षा विभाग इन विद्यालयों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप आदर्श और समावेशी संस्थानों के रूप में विकसित कर रहा है.
योजना के तहत कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालयों और बुनियादी ढांचे का उन्नयन किया जा रहा है. हरित विद्यालय अवधारणा के अंतर्गत सोलर पैनल, स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता सुविधाएं विकसित की गई हैं. उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में आईसीटी लैब, इंटरैक्टिव पैनल और डिजिटल पुस्तकालय स्थापित किए जा रहे हैं.
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल, योग, संगीत, कैरियर मार्गदर्शन और मानसिक स्वास्थ्य परामर्श पर जोर दिया जा रहा है. 650 विद्यालयों में व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित हैं. सुरक्षा के लिए सीसीटीवी और अग्नि सुरक्षा व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की गई हैं.
यह भी पढ़ें: कैसे सुप्रीम कोर्ट का उमर-शरजील जमानत आदेश पहले के फैसलों के खिलाफ है
