नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर स्थित शासकीय निवास कार्यालय में आयोजित जनदर्शन के माध्यम से नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और मौके पर समाधान सुनिश्चित किया.
आज कुल 1950 आवेदन प्राप्त हुए. कई जरूरतमंदों को तत्काल आर्थिक सहायता दी गई. रायपुर के खमतराई निवासी जीवन दास मानिकपुरी और आरंग के भारत साहू को बैटरी चालित ट्राइसिकल दिए गए. चंदू यादव और सुमन साहू को ट्राइसिकल और व्हीलचेयर दी गई, जबकि सुनने में असमर्थ सागर नायक और उमेश पटेल को श्रवण यंत्र उपलब्ध कराए गए. महासमुंद की बसंती साव को इलाज के लिए 5 लाख रुपए की सहायता मिली.
रायपुर के 60 वर्षीय हनुमंत राव को राशन कार्ड की सुविधा दी गई. सूरज नगर के राज शर्मा, फूल गिरी गोस्वामी और रायगढ़ के ओमप्रकाश निषाद को 20-20 हजार रुपए की तत्काल सहायता दी गई. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी आवेदनों पर संवेदनशीलता और तत्परता से कार्रवाई हो, ताकि किसी भी जरूरतमंद नागरिक को परेशानी न हो.
यह भी पढ़ें: कैसे सुप्रीम कोर्ट का उमर-शरजील जमानत आदेश पहले के फैसलों के खिलाफ है
