scorecardresearch
Thursday, 8 January, 2026
होमरिपोर्टसीएम योगी ने कल्याण सिंह को दी श्रद्धांजलि, कहा– यूपी के कल्याण को जीवनभर किया सार्थक

सीएम योगी ने कल्याण सिंह को दी श्रद्धांजलि, कहा– यूपी के कल्याण को जीवनभर किया सार्थक

सीएम योगी ने कहा कि बाबू जी के कार्यों से प्रदेशवासियों में सुशासन और विकास का भरोसा जगा.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यपाल कल्याण सिंह की 94वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कल्याण सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बाबू जी ने अपने नाम को उत्तर प्रदेश के कल्याण से जोड़कर जीवनभर सार्थक किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कल्याण सिंह उत्तर प्रदेश में भाजपा के पहले मुख्यमंत्री थे. वर्ष 1991 में जब उन्होंने प्रदेश की जिम्मेदारी संभाली, तब कानून-व्यवस्था खराब थी और आम जनता तक सरकारी योजनाएं नहीं पहुंच पा रही थीं. उन्होंने गांव, गरीब, किसान, महिला और युवाओं को केंद्र में रखकर शासन की दिशा बदली.

सीएम योगी ने कहा कि बाबू जी के कार्यों से प्रदेशवासियों में सुशासन और विकास का भरोसा जगा. राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान उन्होंने आस्था और मूल्यों को सर्वोपरि रखते हुए सत्ता का त्याग किया. उनका कार्यकाल सुशासन, विकास और राष्ट्रवादी विचारधारा के लिए सदैव याद किया जाएगा.

कार्यक्रम में राजवीर सिंह, भूपेंद्र सिंह, सतीश गौतम, मुकेश राजपूत, संजय निषाद, दानिश आजाद अंसारी और संदीप सिंह सहित कई नेता मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें: भारत में इंसाफ का नया चेहरा: सेंगर, आसाराम, अखलाक के हत्यारों के लिए अलग कानून


 

share & View comments