नई दिल्ली: बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर मुहम्मद यूनुस ने अमेरिका के भारत में नियुक्त होने वाले राजदूत और दक्षिण एवं मध्य एशिया के विशेष प्रतिनिधि के साथ हुई फोन बातचीत में बांग्लादेश में हालिया हिंसा के लिए पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को जिम्मेदार ठहराया.
सोमवार को हुई इस कॉल में, यूनुस ने देश में 12 फरवरी 2026 को अगले आम चुनाव कराने की योजना दोहराई.
यूनुस ने गोरे को बताया, “राष्ट्र अपने मतदान के अधिकार का अभ्यास करने के लिए उत्सुक है, जिसे तानाशाही शासन ने छीना.” यूनुस ने आगे कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाले हटाए गए अवामी लीग सरकार के समर्थक चुनावों को बाधित करने और “हिंसा भड़काने” के लिए “करोड़ों डॉलर” खर्च कर रहे हैं.
बांग्लादेश के अंतरिम नेता ने कहा, “हमारे पास चुनाव से लगभग 50 दिन शेष हैं. हम एक स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव करना चाहते हैं. हम इसे विशेष बनाना चाहते हैं.”
सोमवार देर शाम लगभग आधे घंटे चली यह कॉल कुछ दिनों पहले राजनीतिक उम्मीदवार शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में हुई हिंसा के बाद हुई. हादी को इस महीने की शुरुआत में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी थी और बाद में 18 दिसंबर को सिंगापुर में उनकी मौत हो गई.
हादी की मौत ने पूरे देश में प्रदर्शन और हिंसा की लहर शुरू कर दी, जिसमें बांग्लादेश के दो बड़े समाचार संगठन प्रोथोम आलो और डेली स्टार को निशाना बनाया गया और माइमेंसिंग में एक हिंदू व्यक्ति दीपु चंद्र दास की भी पिटाई हुई. हादी, जो इनक़िलाब मंच का प्रवक्ता था, के प्रबल भारत-विरोधी रुख के लिए जाने जाते थे.
प्रदर्शनों में देश में भारतीय मिशनों को भी निशाना बनाया गया, साथ ही शेख मुजीबुर रहमान के घर धनमोंडी 32 के अवशेषों पर भी हमला हुआ. प्रदर्शनों के बाद खुलना और राजशाही में भारतीय मिशनों की वीज़ा सेवाएँ निलंबित कर दी गईं.
यूनुस और गोरे ने आपसी शुल्क और हादी के अंतिम संस्कार पर भी चर्चा की. अमेरिकी राजदूत जनवरी के मध्य में नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास में नेतृत्व संभालने और दक्षिण एवं मध्य एशिया के विशेष प्रतिनिधि के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए भारत पहुंचेंगे.
“आज दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के विशेष प्रतिनिधि राजदूत सर्जियो गोर ने चीफ एडवाइजर यूनुस के साथ एक उत्पादक कॉल की ताकि बांग्लादेश में हालिया घटनाओं पर चर्चा की जा सके और व्यापार के माध्यम से समृद्धि बढ़ाने में अमेरिकी हित साझा किए जा सकें,” अमेरिकी दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान में कहा.
Today, Special Envoy for SCA Ambassador Sergio Gor held a productive call with Chief Advisor Yunus @ChiefAdviserGoB to discuss recent events in Bangladesh and shared US interests to advance prosperity through trade.
— Bureau of South and Central Asian Affairs (SCA) (@State_SCA) December 22, 2025
हादी की मौत के बाद कई पश्चिमी राजदूतावासों सहित अमेरिकी राजदूतावास ने बयान जारी किए. हादी की शूटिंग के बाद के दिनों में असत्यापित रिपोर्टों में कहा गया कि हमलावर कथित रूप से भारत भाग गए, लेकिन बाद में बांग्लादेश अधिकारियों ने कहा कि यह जरूरी नहीं कि सही हो.
बांग्लादेश के एक अन्य राजनीतिक नेता मोहम्मद मोटलेब सिकंदर, जो राष्ट्रीय नागरिक पार्टी (एनसीपी) के खुलना केंद्र में संगठनकर्ता हैं, सोमवार को सिर में गोली लगने के बाद अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के नेता बेलाल हुसैन के एक घर में शनिवार सुबह आग लगा दी गई, जिससे उनकी सात साल की बेटी की मौत हुई, रिपोर्टों के अनुसार.
यह हिंसा निर्धारित चुनावों से लगभग दो महीने पहले हुई है. बीएनपी नेता तारिक रहमान 25 दिसंबर को देश लौटने वाले हैं, 18 साल के राजनीतिक निर्वासन के बाद, क्योंकि पार्टी आगामी चुनाव जीतने की तैयारी कर रही है.
(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: पंजाब में आपराधिक हिंसा का नया और खतरनाक दौर — ‘गैंग और आतंकवाद का मेल’
