नई दिल्ली: हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता वोट चोरी जैसे आरोप लगा रहे हैं, जबकि जनता कांग्रेस की नीतियों और कार्यशैली को पूरी तरह नकार चुकी है.
मुख्यमंत्री हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान बीपीएल कार्डों से जुड़े सवाल का जवाब दे रहे थे.
उन्होंने कहा कि सरकार ने पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई और लोगों से स्वयं घोषणा कर आवेदन करने को कहा. पहले आय सीमा 1 लाख 20 हजार रुपये थी, जिसे बढ़ाकर 1 लाख 80 हजार रुपये किया गया. इसके बाद आवेदन लिए गए और चुनाव के बाद सत्यापन की बात पहले ही कही गई थी. मुख्यमंत्री ने विपक्ष द्वारा बताए गए आंकड़ों को गलत बताया. उन्होंने कहा कि वोट देना जनता का अधिकार है और कांग्रेस को जनता ने पूरी तरह नकार दिया है.
यह भी पढ़ें: धुरंधर बेबाक सिनेमा के ‘सॉफ्ट पावर’ की मिसाल है, जो पाकिस्तान को सीधे निशाने पर लेती है
