scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशप्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली में लौटा ऑड-ईवन, सीएनजी गाड़ियों को नहीं मिली राहत

प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली में लौटा ऑड-ईवन, सीएनजी गाड़ियों को नहीं मिली राहत

दिल्ली में 4 से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू रहेगा. इस बार सीएनजी कारों पर भी यह लागू होगा. महिला चालकों को मिलने वाली छूट जारी रहेगी.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर काबू पाने के लिए आप सरकार फिर से ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू करने जा रही है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेस में कहा कि दिल्ली में 4 से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू रहेगा. महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस बार भी उन्हें ऑड-ईवन से छूट दी है. वहीं ऐसी गाड़ी जिसमे महिला के साथ 12 वर्ष तक का बच्चा हो, उसे भी छूट मिलेगी.

प्रेस वार्ता में सीएम केजरीवाल ने बताया कि इस बार सीएनजी कारों पर भी ऑड-ईवन लागू होगा. इसके अलावा दो पहिया वाहनों के बारे में भी सरकार जल्द निर्णय लेगी.ऑड-ईवन फॉर्मूला सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे के बीच लागू रहेगा.

सीएम ने कहा, ‘दिल्ली में अभी तक प्रदूषण कंट्रोल में था. वहीं प्रदूषण में 25 फीसदी कमी भी हुई है.’

सीएम ने कहा, ‘प्रदूषण बहुत ही जटिल विषय है. यह किसी सरकार या संस्था के द्वारा नियंत्रित नहीं किया जा सकता है.  इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे. प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली की आप सरकार ने कई प्रयास किए है. इसमें सबसे ज्यादा प्रयास दिल्ली की जनता ने किए है.

सीएम ने लोगों से दिपावली पर पटाखे न जलाने की अपील की है. उन्होंने बताया कि दिवाली मनाने लोग 26,27 और 28 अक्टूबर को राजीव चौक आ सकते है. यहां पर सरकार द्वारा एक लेजर शो का आयोजन किया जाएगा.

share & View comments