नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई. इसमें कई अहम फैसले लिए गए.
प्रदेश के सभी 18 मंडलों में नए जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र खोलने को मंजूरी मिली. इससे दिव्यांगजनों को एक ही जगह पर सभी सेवाएं उपलब्ध होंगी. अयोध्या में टाटा ग्रुप के सहयोग से 52 एकड़ में विश्व स्तरीय मंदिर संग्रहालय का निर्माण और संचालन होगा.
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले यूपी के खिलाड़ियों को अब पूरी अवधि ड्यूटी मानी जाएगी. वाराणसी के सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का संचालन साई को सौंपा जाएगा. यहां राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र स्थापित होगा. शहरी पेयजल सुधार के लिए बरेली में ₹265.95 करोड़ और कानपुर में ₹316.78 करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी मिली.
ये फैसले प्रदेश में कल्याण, खेल और बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करेंगे.
यह भी पढ़ें: रिटायर्ड मेजर ‘मुश्किल में’ — सेलीना जेटली के भाई को लेकर UAE की ‘ब्लैकबॉक्स डिटेंशन’ ने ध्यान खींचा
