scorecardresearch
Wednesday, 26 November, 2025
होमरिपोर्टबिहार की नई खेल मंत्री श्रेयसी सिंह का खेल जगत में अभिनंदन

बिहार की नई खेल मंत्री श्रेयसी सिंह का खेल जगत में अभिनंदन

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी से खेल मंत्री बनने पर मंत्री ने जताई जिम्मेदारी और ओलंपिक में बिहार के खिलाड़ियों की सफलता का संकल्प

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के इंडोर स्टेडियम में नई खेल मंत्री श्रेयसी सिंह का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया.

बिहार ओलंपिक एसोसिएशन, खेल प्राधिकरण, विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी, प्रशिक्षक और खिलाड़ी उपस्थित रहे. मंत्री ने एक खिलाड़ी से खेल मंत्री बनने के अपने सफर और जिम्मेदारी का एहसास साझा किया. उन्होंने कहा कि बिहार के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफलता दिलाना उनका प्रमुख लक्ष्य है.

मंत्री ने बिहार स्टेट गेम्स के आयोजन का ऐलान किया. इसका उद्देश्य गांव-गांव से प्रतिभाओं को तराशना है. महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने कहा कि मंत्री बनने से खेल जगत में नई ऊर्जा आई है. ओलंपिक और कॉमन वेल्थ गेम्स में पदक विजेता और अर्जुन पुरस्कार प्राप्त श्रेयसी सिंह बिहार की पहली महिला खिलाड़ी हैं जो जनप्रतिनिधि रहते हुए ऑलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.


यह भी पढ़ें: कैसे मसाज भारत में ब्लाइंड लोगों के लिए एक नया करियर विकल्प बन रहा है


 

share & View comments