विदिशा: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को विदिशा में 150 बेड वाले नए सिविल अस्पताल भवन का लोकार्पण किया. इसके साथ ही उन्होंने जिले में कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए CM यादव ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का सम्मान और गौरव राज्य में, देश में और दुनिया में लगातार बढ़ रहा है. हमें गर्व है कि हम भारतीय हैं. सनातन संस्कृति का ध्वज मोदी जी के नेतृत्व में लगातार ऊँचा हो रहा है.”
अस्पताल उद्घाटन से पहले मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें स्वास्थ्य, कृषि और बाल कल्याण सेवाओं को मजबूत करने से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव मंजूर किए गए.
12 जिलों में 50 बेड के आयुष अस्पताल, और बड़वानी में 30 बेड के अस्पताल के संचालन के लिए 373 पदों और 806 मानव संसाधन सेवाओं को स्वीकृति मिली.
इनमें क्लास-1 के 52, क्लास-2 के 91, और क्लास-3 के 230 पद शामिल हैं. वहीं मानव संसाधन में 91 क्लास-2, 117 क्लास-3, और 598 क्लास-4 पद स्वीकृत हुए हैं. इनकी व्यवस्था राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत की जाएगी.
कैबिनेट ने प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना में संशोधन को भी मंजूरी दी. अब किसान अपने मौजूदा कनेक्शन से एक स्तर अधिक क्षमता वाला सोलर पंप ले सकेंगे.
3 HP अस्थायी बिजली कनेक्शन वाले किसान अब 5 HP सोलर पंप ले सकेंगे. 5 HP कनेक्शन वाले किसान 7.5 HP सोलर पंप के पात्र होंगे.
कैबिनेट ने मिशन वात्सल्य की गैर-संस्थात्मक सेवा योजना (स्पॉन्सरशिप, फोस्टर केयर, आफ्टर केयर) को अगले 5 वर्षों तक जारी रखने का निर्णय लिया.
18 वर्ष पूरे कर बाल गृहों से निकलने वाले बच्चों को आफ्टर केयर के जरिए रोजगार आधारित प्रशिक्षण से जोड़ा जाएगा, ताकि वे आर्थिक रूप से सक्षम बन सकें.
