scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होम50 शब्दों में मतलिंचिंग शब्द को पकड़ कर बैठना नहीं चाहिए, आरएसएस को इसकी निंदा करनी चाहिए

लिंचिंग शब्द को पकड़ कर बैठना नहीं चाहिए, आरएसएस को इसकी निंदा करनी चाहिए

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नज़रिया.

Text Size:

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का कहना है कि ‘लिंचिंग’ शब्द भारत के लिए एलियन जैसा है और इसका इस्तेमाल देश को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है. हालांकि, उन्होंने कहा कि कानून का कड़ाई से पालन होना चाहिए. मॉब लिंचिंग ऐसा विषय नहीं है, जो अस्पष्टताओं और तर्कों के लिए जगह छोड़े. भागवत को इसकी निंदा करनी चाहिए.

राफेल उत्सव से अलग, रक्षा खरीद में देरी और राजनीति एक सवाल है

लगभग दो-दशक की अधिग्रहण प्रक्रिया के बाद भारतीय वायुसेना को पहला राफेल मिलना जश्न मनाने लायक है. यह भारत की सुस्त रक्षा खरीद प्रक्रिया और इसके आस-पास हुई राजनीति की एक गंभीर याद दिलाता है. बालाकोट घटना के ही साल में राफेल का मिलना आधुनिकता और गंभीरता के साथ रक्षा आधुनिकीकरण का एक और सबक है.

share & View comments