भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को राजधानी भोपाल के जीआईए एग्जीबिशन सेंटर, गोविंदपुरा में आयोजित फेड एक्सपो-2025 का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम ने प्रदर्शनी में अलग-अलग उद्योगों द्वारा प्रदर्शित उत्पादों का अवलोकन किया और कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राज कपूर का गीत ‘मेरा जूता है जापानी’ भी गुनगुनाया.
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रहा है. प्रदेश में औद्योगीकरण को गति देने के लिए सरकार उद्योगपतियों और निवेशकों को 5000 एकड़ भूमि उपलब्ध करा चुकी है, जो निवेशकों के लिए मध्यप्रदेश का खुला निमंत्रण है. उन्होंने कहा कि “हम उद्योगपतियों से किए गए सभी वादों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा कर रहे हैं. हमारी भूमि पर उद्योग चुंबक की तरह आकर्षित होकर आ रहे हैं.”
सीएम डॉ. यादव ने कहा कि सरकार तो 5 वर्षों के लिए चुनी जाती है, लेकिन उद्योगपति और निवेशक भरोसे के आधार पर राज्य में आते हैं. इसलिए राज्य सरकार को उद्योगों के विकास के लिए आगामी 25 वर्षों तक प्रतिबद्ध रहना होगा.
उन्होंने कहा कि विकास के लिए धन आवश्यक है और इसका प्रमुख स्रोत उद्योग हैं. व्यापार-वाणिज्य को बढ़ाने में एमपी फेडरेशन ऑफ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (MPFACCI) की भूमिका पिछले चार दशकों में बेहद महत्वपूर्ण रही है.
मुख्यमंत्री ने बताया कि व्यापार-वाणिज्य को बढ़ावा देना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. 22 नवंबर को हैदराबाद में निवेशकों के लिए राज्य सरकार की ओर से रोड शो आयोजित किया जा रहा है. यह वर्ष उद्योग-रोजगार वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है.
जीआईएस और इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के माध्यम से राज्य को अब तक 8 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं, जिनमें से 6 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर जमीनी स्तर पर काम शुरू हो चुका है.
शेष 2 लाख करोड़ के निवेश को गति देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री को आमंत्रित किया गया है.
