scorecardresearch
Thursday, 20 November, 2025
होमरिपोर्टबस्तर में माओवाद का असर घटा, ‘नियद नेल्लानार’ योजना से ग्रामीणों को मिल रहा लाभ: मुख्यमंत्री

बस्तर में माओवाद का असर घटा, ‘नियद नेल्लानार’ योजना से ग्रामीणों को मिल रहा लाभ: मुख्यमंत्री

महोत्सव में मुख्यमंत्री ने कई प्रकाशनों और योजनाओं से जुड़े दस्तावेजों का विमोचन भी किया, जिनमें कॉफी टेबल बुक Journey of Dignity, उच्च जोखिम गर्भावस्था हेल्पलाइन, हेलमेट बैंक और सुपोषित विकास चार्ट शामिल हैं.

Text Size:

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि बस्तर में नक्सलवाद अब तेजी से समाप्ति की ओर है और ‘नियद नेल्लानार’ योजना के माध्यम से अंदरूनी इलाकों के ग्रामीणों को शासन की मूलभूत सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है. कोण्डागांव में गाड़ा समाज के बूढ़ादेव महोत्सव में शामिल होकर उन्होंने कहा कि सरकार ने दो वर्षों में ही अधिकांश गारंटियाँ पूरी कर दी हैं और बस्तर को विकास की नई ऊँचाइयों पर ले जाने का लक्ष्य तय किया है.

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 127 करोड़ रुपये की लागत वाले 61 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. उन्होंने कोनगुड़-धनोरा मार्ग के लिए 90 लाख रुपये, केशकाल-विस्रामपुरी मार्ग के लिए 39 करोड़ रुपये और ग्राम कुधूर में 100 सीटर जनजातीय बालिका छात्रावास के लिए 2.71 करोड़ रुपये की घोषणा की. साथ ही बहुउद्देशीय केंद्र, दिव्यांग सेंटर और कोचिंग सेंटर के संचालन हेतु 1.5 करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की.

महोत्सव में मुख्यमंत्री ने कई प्रकाशनों और योजनाओं से जुड़े दस्तावेजों का विमोचन भी किया, जिनमें कॉफी टेबल बुक Journey of Dignity, उच्च जोखिम गर्भावस्था हेल्पलाइन, हेलमेट बैंक और सुपोषित विकास चार्ट शामिल हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश में रजत जयंती समारोह मनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 18 लाख आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं और 15 नवंबर से धान खरीद की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. महतारी वंदन, तेंदूपत्ता संग्राहक कल्याण और चरण पादुका जैसी योजनाओं से लाभार्थियों को निरंतर मदद मिल रही है.

उन्होंने शिक्षा को सर्वश्रेष्ठ निवेश बताते हुए कहा कि किसान, व्यवसायी या जनसेवक—किसी भी क्षेत्र में बेहतर भविष्य के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ज़रूरी है, इसलिए सभी परिवार बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें.

share & View comments