scorecardresearch
Thursday, 20 November, 2025
होमरिपोर्टPM किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त किसानों के खातों में, छत्तीसगढ़ को मिली 500 करोड़ की सौगात

PM किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त किसानों के खातों में, छत्तीसगढ़ को मिली 500 करोड़ की सौगात

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ के लिए 2,225 करोड़ रुपये की ग्रामीण सड़क परियोजनाओं की सौगात भी दी.

Text Size:

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोयंबटूर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की 21वीं किस्त जारी कर दी. इसी के साथ छत्तीसगढ़ के 25 लाख किसानों के खातों में 500 करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर हुए. धमतरी में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मौजूद रहे.

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ के लिए 2,225 करोड़ रुपये की ग्रामीण सड़क परियोजनाओं की सौगात भी दी, जिसके तहत 2,500 किलोमीटर नई सड़कें बनाई जाएँगी. उन्होंने घोषणा की कि राष्ट्रीय मखाना विकास बोर्ड का लाभ अब छत्तीसगढ़ के किसानों को भी मिलेगा.

अपने संबोधन में चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नक्सलवाद “अंतिम चरण” में पहुँच चुका है. वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि राज्य में 24.70 लाख किसानों को PM-KISAN की किस्त का लाभ मिला है और सरकार ने 2.75 लाख नए किसानों को भी इस योजना में शामिल किया है.

मुख्यमंत्री ने धान खरीदी, कृषक उन्नति योजना के विस्तार और मिलेट मिशन से बढ़े किसानों के लाभ का भी उल्लेख किया. कार्यक्रम में किसानों को विभिन्न योजनाओं से जुड़े प्रमाण पत्र और सामग्री का वितरण हुआ.

share & View comments