scorecardresearch
Wednesday, 19 November, 2025
होमरिपोर्टउद्योगपतियों को खींच रहा सीएम मोहन यादव का स्नेह व व्यवहार, MP में निवेश की होड़ तेज

उद्योगपतियों को खींच रहा सीएम मोहन यादव का स्नेह व व्यवहार, MP में निवेश की होड़ तेज

जैक्सन ग्रुप करेगा मक्सी में 8,000 करोड़ का निवेश; निवेशक बोले—‘सीएम मोहन यादव का स्वभाव ही सबसे बड़ी गारंटी’.

Text Size:

भोपाल: दुनिया के उद्योगपतियों के लिए मध्यप्रदेश पसंदीदा गंतव्य बनता जा रहा है. करोड़ों रुपये का निवेश और हजारों रोजगार देने को तैयार ये निवेशक, अन्य राज्यों से निमंत्रण मिलने के बावजूद मध्यप्रदेश को ही चुन रहे हैं. वजह है—प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव का व्यवहार, आत्मीयता और भरोसा, जो निवेशकों को अपने उद्योगों की सुरक्षा और विकास की गारंटी देता है. परिणामस्वरूप, कई परियोजनाओं का भूमि-पूजन होने के कुछ ही महीनों में उनका लोकार्पण होने जा रहा है. मुख्यमंत्री का कहना है कि इससे राज्य के विकास की रफ्तार और नई उद्योग नीति की सफलता साफ झलकती है, जो जल्द ही देश में एक मॉडल के रूप में उभरेगी.

उद्योगपतियों की इसी सकारात्मक राय में जैक्सन ग्रुप के चेयरमैन समीर गुप्ता का बयान भी शामिल है. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास तेज़ी से हो रहा है, वैसे ही मध्यप्रदेश का विकास भी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में नया आयाम छू रहा है. गुप्ता ने कहा कि मक्सी में निवेश करने की उनकी प्राथमिक वजह सिर्फ और सिर्फ सीएम मोहन यादव का स्वभाव और स्नेह है—“जिस तरह उन्होंने हमारा स्वागत किया, वह अद्भुत है.”

समीर गुप्ता ने बताया कि अन्य राज्यों से निमंत्रण मिलने के बावजूद उनकी कंपनी ने निवेश के लिए मक्सी को ही चुना है. उन्होंने घोषणा की कि जैक्सन ग्रुप तीन साल में 8,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा.
उनके मुताबिक, निवेश का पहला चरण 15 जुलाई 2026 तक पूरा हो जाएगा. उन्होंने सीएम से आग्रह किया कि उस समय भी वे उद्घाटन के लिए समय निकालें.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जिस परियोजना का आज भूमि-पूजन हुआ है, उसका लोकार्पण जुलाई में होने जा रहा है. केवल सात महीने में एक कारखाने का निर्माण पूरा होना, राज्य की तेज विकास गति का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकसित होने की ओर बढ़ रहा है और मध्यप्रदेश भी उसी दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है.

share & View comments