scorecardresearch
Thursday, 13 November, 2025
होमरिपोर्टसीएम डॉ. यादव ने लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर किए 1500-1500 रुपये

सीएम डॉ. यादव ने लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर किए 1500-1500 रुपये

सीएम ने बताया कि अब तक लाड़ली बहना योजना के तहत 45 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि बहनों को दी जा चुकी है.

Text Size:

भोपाल/सिवनी: मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए 12 नवंबर का दिन बेहद खास रहा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने वचनों को निभाते हुए 1 करोड़ 26 लाख लाड़ली बहनों के खातों में 1500-1500 रुपये की राशि ट्रांसफर की. इस तरह राज्य सरकार ने महिलाओं के खातों में कुल 1857 करोड़ रुपये डाले. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 560.75 करोड़ रुपये की लागत वाले 114 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया तथा पेंच टाइगर रिजर्व में विश्व की सबसे बड़ी बाघ प्रतिमा का अनावरण भी किया.

कार्यक्रम में पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने स्थानीय कलाकारों का अभिवादन किया, प्रदर्शनियों का अवलोकन किया और बच्चियों का अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न कराया.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंच से कहा कि “यह बदलते मध्यप्रदेश की झलक है, जहां बहनों के चेहरे पर मुस्कान है और भाइयों के मन में संतोष.” उन्होंने कहा कि सिवनी में आज भाईदूज और रक्षाबंधन दोनों एक साथ मनाए जा रहे हैं.

सीएम ने वहां मौजूद हजारों लोगों से अपने मोबाइल टॉर्च जलाने को कहा और बोले — “विपक्ष की आंखें हों तो देख ले, हमने जो कहा था, वो किया है. बहनों का आशीर्वाद हमें मिल गया, अब जीवन सफल हो गया.”

उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा है. हमने ठान लिया है कि बहनों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे और राशि को धीरे-धीरे बढ़ाते जाएंगे.”

उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, “जब हमने कहा था कि भाईदूज से राशि 250 रुपये बढ़ाई जाएगी, तो कांग्रेसियों ने मातम मना लिया था. अब आंखें खोलकर देख लें, हमने डंके की चोट पर 1500 रुपये दिए हैं. यह सिलसिला चलता रहेगा, दुनिया की कोई ताकत इसे नहीं रोक सकती.”

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि “कांग्रेस ने न केवल किसानों और बहनों का अपमान किया, बल्कि वंदे मातरम के टुकड़े करने का भी पाप किया.” उन्होंने कहा, “मां सरस्वती, मां लक्ष्मी और मां दुर्गा हमारी सनातन संस्कृति का प्रतीक हैं. बहनों के कारण ही राष्ट्रध्वज और वंदे मातरम का मान बना हुआ है. जिस वंदे मातरम के भरोसे देश ने आजादी की लड़ाई लड़ी, वही कांग्रेस को पसंद नहीं था. लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश वंदे मातरम अभियान के साथ एकजुट है.”

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि “भगवान बिरसा मुंडा और रानी दुर्गावती के योगदान को अब पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा.” उन्होंने बताया कि सरकार ने रानी दुर्गावती को समर्पित दो कैबिनेट बैठकें कीं — यह महिलाओं के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है.

उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने कभी आदिवासियों या महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया. उनका उद्देश्य केवल वोट लेना है, जनता के विकास से उनका कोई सरोकार नहीं.”

सीएम ने बताया कि अब तक लाड़ली बहना योजना के तहत 45 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि बहनों को दी जा चुकी है.

उन्होंने कहा, “राज्य सरकार के दो साल पूरे होने पर हम बहनों को रोजगार आधारित उद्योगों से जोड़कर 5,000 रुपये प्रतिमाह तक की सहायता देना चाहते हैं. महिलाएं अब आत्मनिर्भर बन रही हैं, घर की जरूरतें पूरी कर रही हैं और समाज में लीडरशिप की भूमिका निभा रही हैं.”

उन्होंने कहा कि “2028 तक राजनीति में महिलाओं को 33% आरक्षण देने की दिशा में भी काम जारी है.”

share & View comments