लखनऊ: नई दिल्ली में सोमवार को लाल किले के पास एक कार में विस्फोट होने की घटना के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस हाई अलर्ट पर है और उसने राज्य की राजधानी लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, मथुरा सहित प्रमुख शहरों में व्यापक जांच और गश्त शुरू कर दी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने अयोध्या में स्वयं सड़कों पर वाहनों की जांच की और अधिकारियों को आवश्यकतानुसार सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए.
अधिकारियों ने बताया कि वाराणसी में भी पुलिस दल ने काशी विश्वनाथ मंदिर, रेलवे स्टेशन, संकट मोचन मंदिर और अन्य संवेदनशील स्थानों सहित भीड़भाड़ वाले इलाकों की जांच की.
वाराणसी के पुलिस उपायुक्त (काशी जोन) गौरव बंसवाल ने बताया कि दिल्ली में विस्फोट के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल अपने अधीनस्थों के साथ स्वयं जांच में शामिल हो रहे हैं.
बंसवाल ने बताया कि स्टेशन, घाट सहित सभी भीड़ भाड़ वाले और संवेदनशील जगहों पर गश्त के साथ संदिग्ध दिखने वाले लोगों की जांच की जा रही है और पूछताछ की जा रही है.
मथुरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित जिले के सभी आला अधिकारी संवेदनशील श्रेणी में आने वाले तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों के निरीक्षण में जुट गए हैं .
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने फोन पर बताया,”शासन के निर्देशों के अनुसार पूरे जिले में अलर्ट घोषित कर दिया गया है तथा सभी भीड़-भाड़ वाले व सार्वजनिक स्थानों पर और जिले के प्रवेश मार्गों पर आकस्मिक जांच शुरू कर दी गई है जिससे कोई भी संदिग्ध वस्तु, वाहन अथवा व्यक्ति प्रवेश न पा सके.”
उन्होंने बताया कि वे स्वयं तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार श्रीकृष्ण जन्मस्थान-शाही ईदगाह परिसर का दौरा कर रहे हैं .
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) डा. पंकज वर्मा व एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह को वृन्दावन के संवेदनशील मंदिर ठा. बांकेबिहारी आदि मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था के निरीक्षण तथा सिटी मजिस्ट्रेट व एसपी (ग्रामीण) सुरेश चंद रावत को रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डों की सुरक्षा परखने के लिए भेजा गया है.
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार, रात्रि गश्ती दलों सहित स्थानीय अभिसूचना इकाई को भी हर संभावित व संदिग्ध गतिविधि पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं.
राज्य की राजधानी में भी पुलिस अलर्ट पर है. लखनऊ के विभिन्न चौराहों पर पुलिस की टीमें वाहनों की जांच पड़ताल कर रही है और शहर के विभिन्न इलाकों में गश्त लगा रही है .
गाजियाबाद में, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गाजियाबाद के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मेट्रो स्टेशनों और मॉल की तलाशी के लिए पुलिस टीमों को तैनात किया गया है.
उन्होंने बताया कि पुलिस मुरादनगर स्थित ऑर्डिनेंस फैक्टरी, सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, हिंडन हवाई अड्डे और ट्रांस हिंडन इलाके में स्थित वायुसेना स्टेशन के बाहर और आसपास खड़ी गाड़ियों की तलाशी ले रही है.
दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में भी पुलिस ने विशेष जांच अभियान चलाया है. नोएडा के विभिन्न व्यस्तम बाजार, मॉल, होटल तथा दिल्ली से आने और जाने वाले मार्गों पर पुलिस जांच कर रही हैं.
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बताया कि सोमवार शाम को दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद नोएडा में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. उन्होंने बताया कि विभिन्न मॉल, व्यस्तम बाजार, सामरिक महत्व के प्रतिष्ठान, मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, गेस्ट हाउस में पुलिस जांच कर रही है.
आदित्यनाथ ने पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण से बातचीत की और पुलिस बल को हाई अलर्ट पर रखते हुए सघन चेकिंग और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये थे. एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई.
बयान के मुताबिक प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने जिला स्तर के पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है,‘‘ सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी फील्ड में उपस्थित रहें तथा संवेदनशील-भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बाजारों, सार्वजनिक आयोजनों एवं धार्मिक स्थलों का स्वयं भ्रमण करें और निरीक्षण करें.’’
आदित्यनाथ ने दिल्ली में विस्फोट की घटना में हुई जनहानि को अत्यंत दुःखद बताया.
उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ आज दिल्ली में विस्फोट की घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं असमय कालकवलित हुए लोगों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं.”
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति, शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.’’
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने विस्फोट को ‘बेहद दुखद और गंभीर घटना’ करार दिया और मामले की हर पहलू की गहन जांच की मांग की.
यादव ने कहा ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा ,”दिल्ली विस्फोट एक बेहद दुखद और गंभीर घटना है. इसकी हर पहलू से जांच की जाए. इस ब्लास्ट से देश की राजधानी में जो भय व्याप्त हुआ है, उससे जनता को उबारने के लिए तुरंत सुरक्षा प्रबंध किये जाएं.”
उन्होंने कहा, ”मृतकों के प्रति गहरी संवेदना. सभी घायलों का अच्छे से अच्छा इलाज सुनिश्चित किया जाए.”
