नई दिल्ली: सोमवार को दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए विस्फोट के बाद चश्मदीदों ने अफरा-तफरी और डर का माहौल बताया. सड़क पर शरीर के टुकड़े बिखरे हुए थे और कई गाड़ियां कुछ ही मिनटों में आग की लपटों में घिर गईं.
धमाका शाम 6:50 बजे मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुआ. माना जा रहा है कि कार ट्रैफिक सिग्नल के पास खड़ी थी. इस धमाके से एक के बाद एक सात वाहन, जिनमें एक छोटा ट्रक और एक ई-रिक्शा शामिल था, आग की चपेट में आ गए.
इस विस्फोट से व्यस्त इलाके में दहशत फैल गई.
मोहसिन अली, एक स्थानीय निवासी, ने बताया कि उन्होंने एक जोरदार धमाका सुना और फिर धुआं और राख पूरे इलाके में फैल गई. उन्होंने कहा, “इससे पहले कि मैं समझ पाता क्या हुआ, एक आदमी मेरे सामने गिर पड़ा और मर गया. जब मैं वहां पहुंचा तो आग फैल चुकी थी और सब कुछ जल गया था. पहले धमाके के बाद दो और कारों में आग लग गई.”
राजधर पांडे, जो पास में रहते हैं, ने कहा कि धमाका इतना जोरदार था कि उनके घर की खिड़कियां हिल गईं. उन्होंने कहा, “एक बहुत तेज धमाका हुआ. मेरी खिड़कियां हिल गईं. मैंने अपने घर से आग की लपटें देखीं और मौके पर दौड़ा.”
एक दुकानदार, जो अब भी डरा हुआ था, ने कहा, “मैंने अपनी ज़िंदगी में इतना तेज धमाका कभी नहीं सुना. धमाके की वजह से मैं तीन बार गिर पड़ा. ऐसा लगा जैसे हम सब मरने वाले हैं.”
नज़र, 12 साल का एक कबाड़ी, जो मौके पर पहुंचा, ने बताया, “मैंने एक ई-रिक्शा को आग में जलते देखा और एक व्यक्ति पहले ही मर चुका था. ऐसा लग रहा था जैसे कोई रॉड उसके आर-पार चली गई हो. दूसरा जो मरा, उसके शरीर पर भारी जलन के निशान थे.”
एक और निवासी ने बताया कि सड़क पर शरीर के टुकड़े बिखरे पड़े थे. उसने कहा, “जब हम पास पहुंचे तो सड़क पर शरीर के हिस्से बिखरे हुए थे. कोई नहीं समझ पा रहा था कि क्या हुआ. कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं.”
उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी ए.के. मलिक ने बताया कि सात दमकल गाड़ियों ने शाम 7:29 बजे तक आग पर काबू पा लिया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची.
लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल के चिकित्सा निदेशक बी.एल. चौधरी ने बताया कि आठ लोगों की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई थी. धमाके में दर्जनों लोग घायल हुए हैं.
(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)
यह भी पढ़ें: लाल किले के पास विस्फोट में 8 की मौत, कई घायल, NIA की टीम मौके पर पहुंची
