नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में लाल किले मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक धमाका हुआ, जिसमें आठ लोगों की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई और सात लोग घायल हुए हैं. इनमें से तीन की हालत गंभीर है, एलएनजेपी अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एएनआई को सोमवार को बताया.
दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे घटना की जांच कर रहे हैं. “अभी मैं कुछ नहीं बता सकता. जांच की जा रही है.”
मौके पर पहुंचे सीआरपीएफ के डीआईजी ने कहा कि कुछ भी कहना अभी बहुत जल्दी होगा. “मैं अभी साइट पर जा रहा हूं…”
उप मुख्य अग्नि अधिकारी एके मलिक ने बताया कि उन्हें चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में विस्फोट की सूचना मिली. “हम तुरंत पहुंचे और सात यूनिट मौके पर भेजी गईं. शाम 7 बजकर 29 मिनट पर आग नियंत्रण में आ गई. इसमें हताहत होने की संभावना है. हमारी सभी टीमें मौके पर मौजूद हैं.”
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने सड़क पर पड़े मानव अवशेष देखकर झटका महसूस किया.
एक स्थानीय निवासी ने एएनआई से कहा, “जब हमने सड़क पर किसी का हाथ देखा तो हम पूरी तरह से सदमे में थे. इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता…”
एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, “जब हम पास पहुंचे तो शरीर के हिस्से सड़क पर फैले थे. किसी को समझ नहीं आया क्या हुआ. कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं.”
एक स्थानीय दुकानदार ने कहा, “मैंने जीवन में इतना तेज़ धमाका कभी नहीं सुना. मैं धमाके से तीन बार गिर पड़ा. ऐसा लगा जैसे हम सब मर जाएंगे… कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं.”
एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट ने कहा कि घायलों में से एक की हालत स्थिर है. “पंद्रह लोगों को लोक नायक अस्पताल लाया गया. उनमें से आठ अस्पताल पहुंचने से पहले ही मर चुके थे. तीन गंभीर रूप से घायल हैं. एक की हालत स्थिर है.”
धमाके के बाद फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है.
दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोल्चा ने कहा, “आज शाम करीब 6 बजकर 52 मिनट पर एक धीमी गति से चलने वाला वाहन रेड लाइट पर रुका. उसी वाहन में एक विस्फोट हुआ और विस्फोट के कारण आसपास के वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए. सभी एजेंसियां, एफएसएल, एनआईए यहां मौजूद हैं… कुछ लोगों की मौत हुई है और कुछ लोग घायल हुए हैं. स्थिति पर नजर रखी जा रही है. गृह मंत्री ने भी हमें फोन किया है और उन्हें समय-समय पर जानकारी दी जा रही है.”
एएनआई के इनपुट से.
यह भी पढ़ें: लाल किले के पास विस्फोट में 8 की मौत, कई घायल, NIA की टीम मौके पर पहुंची
