scorecardresearch
Monday, 10 November, 2025
होमरिपोर्टगोरखपुर में जनता दर्शन के दौरान सीएम योगी ने सुनीं समस्याएं, जरूरतमंदों को दिलाया आश्वासन

गोरखपुर में जनता दर्शन के दौरान सीएम योगी ने सुनीं समस्याएं, जरूरतमंदों को दिलाया आश्वासन

आवास, आर्थिक सहायता और इलाज के लिए त्वरित निस्तारण के निर्देश

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लगभग 200 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी. उन्होंने जरूरतमंद परिवारों को आवास दिलाने, कमजोर वर्ग की बेटियों की शादी के लिए आर्थिक सहायता तथा गंभीर बीमारियों के इलाज में मदद का भरोसा दिया.

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध, पारदर्शी और संतुष्टिपरक हो. एक वृद्ध महिला द्वारा आवास की समस्या बताए जाने पर उन्होंने तुरंत योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने को कहा. एक महिला की बेटी की शादी के लिए मदद की गुहार पर विवाह अनुदान योजना का लाभ दिलाने के आदेश दिए.

बिजली कनेक्शन और जमीन कब्जे से संबंधित मामलों पर भी तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए. गंभीर रोगियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा. जनता दर्शन में मौजूद बच्चों को उन्होंने दुलारते हुए चॉकलेट भी दी.


यह भी पढ़ें: दादरा, दमन चुनाव: कांग्रेस ने लगाए ‘इलेक्शन चोरी’ की आरोप, EC से टकराव में अगला कदम तय कर रही


 

share & View comments