नई दिल्ली: बिहार के अतरी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनडीए प्रत्याशी रोमित कुमार के समर्थन में विपक्ष पर तीखा हमला बोला. योगी ने कहा कि बिहार अब लालटेन की धुंधली रोशनी नहीं, बल्कि एलईडी के उजाले में आगे बढ़ने को तैयार है. उन्होंने दावा किया कि एनडीए की सरकार बनी तो नौजवानों को रोजगार मिलेगा और अपराधी जेल भेजे जाएंगे.
योगी ने बिहार की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरा का उल्लेख करते हुए राजद-कांग्रेस पर राज्य को अंधकार और अपराध में धकेलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों के समय नरसंहार और अपहरण चरम पर थे, जबकि एनडीए शासन में साक्षरता दर 33 से बढ़कर 75 प्रतिशत हुई.
योगी ने यूपी मॉडल का जिक्र करते हुए कहा कि माफिया पर बुलडोजर चलाकर अपराधियों को पस्त किया गया. उन्होंने केंद्र सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं का उल्लेख कर एनडीए को सुशासन का प्रतीक बताया. जनता से अपील करते हुए कहा कि विकास और सुरक्षा के लिए रोमित कुमार को भारी मतों से जीत दिलाएं.
यह भी पढ़ें: ट्रंप की पावर पॉलिटिक्स में भारत की एक कमजोरी—एक्सपोर्ट में कोई ऐसी चीज़ नहीं है जो अनोखी हो
