scorecardresearch
Friday, 7 November, 2025
होमरिपोर्टहरियाणा में ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने पर राज्यभर में गरिमापूर्ण कार्यक्रम आयोजित

हरियाणा में ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने पर राज्यभर में गरिमापूर्ण कार्यक्रम आयोजित

हरियाणा सचिवालय में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने कहा, वंदे मातरम् केवल गीत नहीं, राष्ट्रीय आत्मा है. प्रदर्शनी, गीत प्रस्तुति और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न.

Text Size:

नई दिल्ली: हरियाणा में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने का उत्सव पूरे सम्मान और गरिमा के साथ मनाया गया. चंडीगढ़ स्थित हरियाणा सिविल सचिवालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने कहा कि वंदे मातरम् सिर्फ गीत नहीं, देशभक्ति की ज्वाला जगाने वाला राष्ट्रीय स्वर है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के समय इस गीत ने जनमानस को एकजुट किया और आज भी यह राष्ट्रीय चरित्र की आत्मा है.

रस्तोगी ने कहा कि इतिहास को याद रखना हर राष्ट्र के लिए आवश्यक है. कार्यक्रम में बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय के जीवन पर आधारित एक प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे देखने का उन्होंने आह्वान किया.

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और भारत माता को पुष्पांजलि से हुई. स्कूली बच्चों ने वंदे मातरम् प्रस्तुत किया और सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने मिलकर राष्ट्रीय गीत, राष्ट्रगान और राज्य गीत ‘जय जय जय हरियाणा’ गाया.


यह भी पढ़ें: अस्पतालों, स्कूलों, रेलवे स्टेशनों और पब्लिक प्लेस से आवारा कुत्तों को हटाने के लिए SC का आदेश


 

share & View comments