scorecardresearch
Thursday, 6 November, 2025
होमरिपोर्टछत्तीसगढ़ रजत महोत्सव-2025: राज्य अलंकरण समारोह में 37 विभूतियों व 4 संस्थाओं को सम्मानित किया गया

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव-2025: राज्य अलंकरण समारोह में 37 विभूतियों व 4 संस्थाओं को सम्मानित किया गया

इसके अलावा, ठाकुर प्यारेलाल सिंह पुरस्कार धमतरी की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति डोमा को मिला. हबीब तनवीर सम्मान रायपुर के डॉ. कुंज बिहारी शर्मा को और महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव सम्मान बिलासपुर की चांदनी साहू को प्रदान किया गया.

Text Size:

रायपुर: नवा रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के राज्य अलंकरण समारोह में आज उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 37 विशिष्ट व्यक्तियों और 4 संस्थाओं को 34 अलंकरण प्रदान किए. कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल रमेन डेका ने की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि थे, जबकि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, मंत्रीगण, सांसद एवं विधायकगण उपस्थित रहे.

समारोह में शहीद वीर नारायण सिंह पुरस्कार कांकेर के हिरेश सिन्हा को प्रदान किया गया. वहीं यति यतनलाल सम्मान जांजगीर-चांपा के भारतीय कुष्ठ निवारक संघ (कात्रे नगर सोठी) को मिला. गुंडाधूर सम्मान राजनांदगांव की ज्ञानेश्वरी यादव को तथा मिनीमाता सम्मान दुर्ग की ललेश्वरी साहू को दिया गया. गुरुघासीदास सम्मान बेमेतरा के भुवनदास जांगड़े और बलौदाबाजार के शशि गायकवाड़ को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया.

इसके अलावा, ठाकुर प्यारेलाल सिंह पुरस्कार धमतरी की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति डोमा को मिला. हबीब तनवीर सम्मान रायपुर के डॉ. कुंज बिहारी शर्मा को और महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव सम्मान बिलासपुर की चांदनी साहू को प्रदान किया गया.

पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान रायपुर के राजेश अग्रवाल, पंडित सुंदरलाल शर्मा सम्मान रायपुर के डॉ. चिंतरंजन कर, चक्रधर सम्मान दुर्ग के पंडित कीर्ति माधव लाल व्यास, और दाऊ मंदराजी सम्मान दुर्ग के रिखी क्षत्रिय को प्रदान किया गया.

डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार धमतरी के थनेन्द्र कुमार साहू और बलौदाबाजार के वामन कुमार टिकरिहा को संयुक्त रूप से मिला.

पत्रकारिता श्रेणी में, चंदूलाल चंद्राकर स्मृति पुरस्कार (प्रिंट मीडिया हिन्दी) रायपुर के डॉ. संदीप कुमार तिवारी को, जबकि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हिन्दी कैटेगरी में रायपुर के डॉ. सोमेश कुमार पटेल और अभिषेक शुक्ला को संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया.

मधुकर खेर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार (अंग्रेजी) दुर्ग की भावना पाण्डेय को प्रदान किया गया.

इसके साथ ही दानवीर भामाशाह सम्मान राजनांदगांव के नीरज कुमार बाजपेयी, धन्वंतरि सम्मान डॉ. अजय कृष्ण कुलश्रेष्ठ, माता बिलासादेवी केंवट मत्स्य विकास पुरस्कार रायपुर के सुखदेव दास, तथा देवदास बंजारे स्मृति पंथी नृत्य पुरस्कार महासमुंद के रोहित कोसरिया को दिया गया.

बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल सम्मान राजनांदगांव के खेमचंद जैन, रायपुर के डॉ. सुरेश मणि त्रिपाठी, डॉ. भूपेंद्र करवंदे और भरतलाल सोनी को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया. वीरांगना अवंतिबाई लोधी स्मृति पुरस्कार महासमुंद की प्रेमशीला बघेल को मिला. लाला जगदलपुरी साहित्य पुरस्कार बिलासपुर के डॉ. विनोद कुमार वर्मा को दिया गया.

वहीं, किशोर साहू राष्ट्रीय अलंकरण मुंबई के अनुराग बसु को प्रदान किया गया. छत्तीसगढ़ अप्रवासी भारतीय सम्मान रायपुर के मनीष तिवारी को मिला. पंडित माधवराव सप्रे राष्ट्रीय रचनात्मकता सम्मान नई दिल्ली के अवधेश कुमार को दिया गया. संस्कृत भाषा सम्मान रायपुर के डॉ. दादू भाई त्रिपाठी को प्रदान किया गया.

share & View comments