scorecardresearch
Thursday, 23 October, 2025
होमरिपोर्टअतिवृष्टि, बाढ़ और कीट प्रकोप से प्रभावित किसानों को 1802 करोड़ रुपए राहत वितरित

अतिवृष्टि, बाढ़ और कीट प्रकोप से प्रभावित किसानों को 1802 करोड़ रुपए राहत वितरित

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सरकार ने किसानों को हर प्राकृतिक आपदा में संबल और राहत देने में कोई कमी नहीं रखी.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि इस साल अतिवृष्टि, बाढ़ और पीला मोजैक/कीट प्रकोप से किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ. इसी के चलते जनहानि, पशुहानि और मकान क्षति भी हुई. कठिन परिस्थितियों में सरकार ने किसानों को संबल देने में कोई कमी नहीं रखी. अब तक 23 लाख 81 हजार से अधिक प्रभावित किसानों को लगभग 1802 करोड़ रुपए की राहत राशि वितरित की जा चुकी है.

मुख्यमंत्री ने बताया कि यह राशि पिछले वर्ष वितरित 660.57 करोड़ रुपए से तीन गुना अधिक है. इसके तहत फसल हानि के लिए 1623.51 करोड़ रुपए और प्राकृतिक आपदा से हुई अन्य क्षतियों के लिए 178.45 करोड़ रुपए दिए गए.

डॉ. यादव ने कहा कि किसान हर मौसम में जोखिम उठाते हैं और सरकार उनकी हर कठिनाई में साथ है. सिंचाई, बिजली, शून्य ब्याज ऋण, समर्थन मूल्य और फसल बीमा जैसी सुविधाएं समय पर प्रदान की जा रही हैं.


यह भी पढ़ें: सैन्य नेतृत्व सियासी लफ्फाजी से दूर रहे और सरकार को पेशेवर सलाह दिया


 

share & View comments