scorecardresearch
Monday, 29 September, 2025
होमरिपोर्टछत्तीसगढ़ राष्ट्रीय सेमीकंडक्टर मिशन में निभाएगा अग्रणी भूमिका: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय सेमीकंडक्टर मिशन में निभाएगा अग्रणी भूमिका: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

उन्होंने कहा कि यह आयोजन भारत सरकार के “सेमीकंडक्टर इंडिया मिशन” और छत्तीसगढ़ सरकार की तकनीकी आत्मनिर्भरता की सोच के अनुरूप है और ऐसे प्रयास युवाओं को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करेंगे.

Text Size:

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में “मेक-इन-सिलिकॉन: राष्ट्रीय संगोष्ठी ऑन एनेबलिंग इंडिजिनस सेमीकंडक्टर इन्फ्रास्ट्रक्चर” के पोस्टर और आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ किया. यह संगोष्ठी भारत में सेमीकंडक्टर मिशन को नई दिशा देने और स्वदेशी तकनीकी क्षमताओं को सशक्त करने की पहल है.

ट्रिपल आईटी-नया रायपुर के निदेशक प्रो. ओमप्रकाश व्यास ने बताया कि यह राष्ट्रीय संगोष्ठी 7-8 नवम्बर को ट्रिपल आईटी-नया रायपुर में आयोजित होगी. इसमें देशभर से विशेषज्ञ, उद्योग जगत के प्रतिनिधि, शिक्षाविद और नीति-निर्माता शामिल होंगे. संगोष्ठी का उद्देश्य घरेलू सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को मज़बूत बनाने के लिए ठोस रणनीति तैयार करना है.

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ पूरी प्रतिबद्धता के साथ राष्ट्रीय सेमीकंडक्टर मिशन में अग्रणी योगदान देगा. उन्होंने कहा कि युवाओं, शैक्षणिक संस्थानों और उद्योगों को मिलकर नवाचार करना होगा और नेतृत्व की भूमिका निभानी होगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि स्वदेशी सेमीकंडक्टर अधोसंरचना भारत की डिजिटल और आर्थिक मजबूती की नींव है.

उन्होंने कहा कि यह आयोजन भारत सरकार के “सेमीकंडक्टर इंडिया मिशन” और छत्तीसगढ़ सरकार की तकनीकी आत्मनिर्भरता की सोच के अनुरूप है और ऐसे प्रयास युवाओं को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करेंगे.

इस अवसर पर संगोष्ठी के संयोजक डॉ. मनोज मजूमदार, डॉ. दीपिका गुप्ता और आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे.

share & View comments