लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के जनपदों में स्वदेशी मेले लगाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इसमें एमएसएमई विभाग सहयोग करेगा. दीपावली के पहले हर जनपद में 10 से 18 के बीच एक सप्ताह तक ओडीओपी और स्थानीय उत्पादों का मेला लगेगा. इससे स्थानीय उद्यमियों और व्यापारियों को लाभ होगा और लोग विदेशी उत्पाद खरीदने से बचेंगे.
सीएम ने बताया कि 2017 में दीपोत्सव के आयोजन में 51 हजार दीप अयोध्या मंडल में नहीं मिल पाए थे, लेकिन पिछले साल सभी दीप अयोध्या में बने थे. इस बार भी दीपोत्सव में रिकॉर्डतोड़ दीप प्रज्ज्वलित होंगे, जो मिट्टी और गाय के गोबर से बने होंगे. हर घर में दीप जलाना और दीप भी भारत का स्वदेशी मॉडल है.
सीएम ने कहा कि 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में यूपीआईटीएस का आयोजन होगा. 25 को इसका तीसरा चरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुभारंभ किया जाएगा. यहां यूपी में बने उत्पादों को सिर्फ प्रदर्शित नहीं किया जाएगा, बल्कि व्यापारी खरीदारी के लिए आएंगे. पिछले साल चार दिन में 2200 करोड़ की बिक्री हुई थी. यह आयोजन कारीगरों, उद्यमियों और हस्तशिल्पियों को बड़ा प्लेटफॉर्म देता है.
सीएम योगी ने कहा कि स्वदेशी अभियान केवल नारा नहीं है. भाजपा सरकार देश में सुई से लेकर समुद्री जहाज और फाउंटेन पेन से लेकर एरोप्लेन का निर्माण कर रही है. पीएम मोदी ने स्वदेशी की अवधारणा को व्यापक रूप दिया है. जो भारत में बना हो और भारत के श्रमिकों और युवाओं की प्रतिभा लगी हो, वही स्वदेशी है.
सीएम ने कहा कि दो हजार वर्ष पहले दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत का योगदान 40 प्रतिशत था. 300 वर्ष पहले भारत दुनिया का नंबर एक उत्पादक राष्ट्र था. विदेशी शासकों ने स्वार्थ के लिए कारीगरों के हाथ काट दिए और भारत की ताकत को कमजोर किया.
सीएम ने कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा से यूपी में ओडीओपी योजना सफल हुई. खेल का सामान मेरठ, चमड़े का उत्पाद आगरा, कानपुर, उन्नाव, कॉरपेट भदोही, सिल्क साड़ी वाराणसी, जरी जरदोजी लखनऊ, ग्लास आइटम फिरोजाबाद, चीनी मिट्टी का बर्तन खुर्जा, ब्लैक पॉटरी आजमगढ़, टेराकोटा गोरखपुर, काला नमक सिद्धार्थनगर, आंवला प्रतापगढ़, पेठा आगरा, पापड़ हापुड़, चाकू रामपुर में मिलेगा.
यूपी की ओडीओपी स्कीम ने 96 लाख यूनिट स्थापित कर रोजगार दिया. 2 लाख करोड़ का मोबाइल यूपी में बनता है और देश-दुनिया को भेजा जाता है. इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट का 60 फीसदी उत्पादन यूपी में हो रहा है.
सीएम ने कहा कि विदेशी मॉडल अपनाना खतरनाक होगा. हमें स्वदेशी मॉडल अपनाना होगा. 8 वर्षों में यूपी की बीमारू स्थिति में सुधार हुआ है, 22 साल में यूपी विकसित हो सकता है. 2047 में भारत विकसित होगा, और इसका रास्ता स्वदेशी व आत्मनिर्भर संकल्प अभियान के माध्यम से होगा.
इस अवसर पर राजस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सीपी जोशी, यूपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, प्रदेश महामंत्री धर्मपाल, अभियान के संयोजक ब्रज बहादुर समेत अन्य मौजूद रहे.