scorecardresearch
Tuesday, 23 September, 2025
होमरिपोर्टगोरक्षपीठ में शारदीय नवरात्र का विशेष अनुष्ठान शुरू

गोरक्षपीठ में शारदीय नवरात्र का विशेष अनुष्ठान शुरू

कलश स्थापना से पहले मंदिर परिसर में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई.

Text Size:

गोरखपुर: शारदीय नवरात्र के पहले दिन (प्रतिपदा) सोमवार को गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ गोरक्षपीठ में मां जगतजननी की उपासना का विशेष अनुष्ठान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गोरक्षपीठाधीश्वर के सानिध्य में संपन्न हुआ.

सायंकाल, गोरक्षपीठाधीश्वर ने मठ के प्रथम तल पर स्थित शक्तिपीठ में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना कर मां शैलपुत्री की विधि विधान से पूजा-अर्चना की. शारदीय नवरात्र प्रतिपदा का अनुष्ठान देवी पाठ, आरती और क्षमा प्रार्थना के साथ संपन्न हुआ.

कलश स्थापना से पहले मंदिर परिसर में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में साधु-संतों के साथ पारंपरिक वाद्ययंत्रों की ध्वनियाँ और मां दुर्गा के जयघोष शामिल थे. शोभायात्रा भीम सरोवर पर कलश भरने और परिक्रमा करने के बाद वापस शक्तिपीठ पहुंची.

जल से भरे कलश को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं उठाया और गर्भगृह में स्थापित किया. गोरक्षपीठाधीश्वर ने मां दुर्गा, भगवान शिव और गुरु गोरखनाथ के शस्त्र त्रिशूल की प्रतिष्ठा कर गौरी-गणेश की आराधना की. साथ ही दुर्गा मंदिर में श्रीमद्भागवत और दुर्गासप्तशती का पाठ भी शुरू हुआ. पाठ के बाद आरती और प्रसाद वितरण किया गया.

share & View comments