scorecardresearch
Monday, 22 September, 2025
होमरिपोर्टजीएसटी 2.0 लॉन्च पर सीएम मोहन ने की खरीदारी, कहा- स्वदेशी से बनेगा भारत समृद्ध

जीएसटी 2.0 लॉन्च पर सीएम मोहन ने की खरीदारी, कहा- स्वदेशी से बनेगा भारत समृद्ध

सीएम डॉ. यादव ने व्यापारियों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति कर रहा है.

Text Size:

भोपाल: भारत में 22 सितंबर से वस्तु एवं सेवा कर (GST-Goods and Service Tax) 2.0 की शुरुआत हो गई है. इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजधानी भोपाल के चौक बाजार में खरीदारी की और यूपीआई से भुगतान भी किया. उन्होंने बाजार में घूमकर व्यापारियों, सामाजिक संगठनों और जनता से मुलाकात की और संवाद किया. सीएम डॉ. यादव ने व्यापारियों को स्वदेशी मंत्र अपनाने की अपील की और उन्हें जीएसटी 2.0 की बधाई दी.

खरीदारी कर रही महिलाओं ने सीएम को बताया कि उन्हें जीएसटी 2.0 से काफी लाभ मिला है. मुख्यमंत्री ने कहा—“जीएसटी 2.0 के चलते आज का दिन बचत उत्सव है. मैं खुद बाजार में जनता से संवाद करने आया हूं. यहां बहनों ने बताया कि उन्होंने नवरात्रि, करवाचौथ, दशहरा और दीपावली की खरीदारी की है. एक महिला ने बताया कि उसकी बहन का पहला करवाचौथ है, उसने उसके लिए साड़ी खरीदी है और जीएसटी 2.0 का लाभ मिला है. मैंने भी दशहरे के लिए कुर्ता खरीदा है. हम सब मिलकर खरीदारी कर रहे हैं.”

सीएम डॉ. यादव ने व्यापारियों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति कर रहा है. प्रधानमंत्री छोटे उद्यमियों, व्यापारियों और जनता के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं. प्रदेश सरकार भी उद्योग-धंधों को बढ़ावा देने के लिए व्यवस्थाओं में लगातार सुधार कर रही है. उन्होंने कहा—“राज्य समृद्ध होगा तो यहां का रुपया यहीं घूमेगा. स्वदेशी के भरोसे हम पूरी ताकत के साथ दुनिया के सामने खड़े हो सकते हैं. स्वदेशी की ताकत से ही हमारा देश आजाद हुआ. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत चौथी से तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है.”

सीएम ने कहा कि स्वदेशी के आधार पर हम विश्व में नंबर-1 बन सकते हैं. हमें हर चीज मेक इन इंडिया खरीदनी चाहिए. हमारा उद्देश्य होना चाहिए कि यहीं बने उत्पाद यहीं बिकें और यहीं से दुनिया भर में निर्यात हों. प्रधानमंत्री मोदी ने आयकर समेत कई व्यवस्थाओं में सुधार कर भ्रष्टाचार और काले धन पर रोक लगाई है. हर सेक्टर के लिए बजट बढ़ाया गया है, जिससे गरीब, युवा, किसान और महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं.

अंत में उन्होंने कहा—“मैं सभी को धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं देता हूं. आइए, हम अपने घरों में स्वदेशी अपनाएं और देश को आगे बढ़ाएं.”

share & View comments