scorecardresearch
Thursday, 18 September, 2025
होमराजनीतिअलग रह रही पत्नी का PMO को लिखे पत्र में दावा: कुंडा के बाहुबली राजा भैया के पास ‘खतरनाक हथियार’ मौजूद

अलग रह रही पत्नी का PMO को लिखे पत्र में दावा: कुंडा के बाहुबली राजा भैया के पास ‘खतरनाक हथियार’ मौजूद

पीएमओ ने मामला गृह मंत्रालय को भेजा, जिसने आंतरिक सुरक्षा विभाग को जांच का निर्देश दिया और यूपी के प्रधान सचिव (गृह) से रिपोर्ट भी मांगी.

Text Size:

लखनऊ: कुंडा के बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनकी अलग रह रही पत्नी, भवानी सिंह ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि उनके पति के पास अवैध और प्रतिबंधित हथियार हैं.

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पीएमओ ने मामला गृह मंत्रालय को भेजा, जिसके बाद आंतरिक सुरक्षा विभाग को जांच का जिम्मा सौंपा गया और उत्तर प्रदेश के गृह प्रधान सचिव से रिपोर्ट मांगी गई.

दिप्रिंट के पास शिकायत की प्रति मौजूद है जिसमें भवानी ने आरोप लगाया है कि रघुराज प्रताप सिंह के पास विदेशी खतरनाक हथियारों का बड़ा जखीरा है, जिनमें तुर्की की ‘जिगाना पिस्तौल’ और ऑटोमैटिक असॉल्ट राइफल शामिल हैं. उन्होंने सात बार के विधायक पर उनके लाइसेंसी हथियार भी जबरन ले लेने का आरोप लगाया.

भवानी का कहना है कि ये हथियार सार्वजनिक सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकते हैं. अपने आरोपों को साबित करने के लिए उन्होंने मोबाइल से लिए गए वीडियो और तस्वीरें भी सौंपी हैं.

सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश गृह विभाग आने वाले दिनों में इस मामले पर अपनी रिपोर्ट सौंप सकता है.

रघुराज प्रताप सिंह और भवानी सिंह के बीच पिछले दो साल से तलाक का केस चल रहा है और इस दौरान उनके विवाद और बढ़ गए हैं.

यह पहला मौका नहीं है जब भवानी ने रघुराज प्रताप सिंह पर आरोप लगाए हैं. इसी साल मार्च में दिल्ली पुलिस ने भवानी की शिकायत पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के संस्थापक के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज किया था. उन्होंने अपने ससुराल पक्ष, जिसमें सास भी शामिल हैं, पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था.

दिप्रिंट ने रघुराज प्रताप सिंह से फोन कॉल्स के जरिए संपर्क करने की कोशिश की. जैसे ही उनकी ओर से प्रतिक्रिया मिलेगी, रिपोर्ट को अपडेट कर दिया जाएगा.

परिवारिक कलह

बस्ती की पूर्व रियासत से ताल्लुक रखने वाली भवानी ने 1995 में भदरी (ओध) रियासत के रघुराज प्रताप सिंह से शादी की थी. अलग रह रहे इस दंपति के दो बेटियां और दो बेटे हैं.

परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक, दोनों बेटियां अपनी मां के साथ दिल्ली में रहती हैं, जबकि दोनों बेटे प्रतापगढ़ में रघुराज प्रताप सिंह के साथ रहते हैं. दोनों बेटों ने पिछले साल आम चुनाव से पहले आधिकारिक तौर पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक जॉइन कर लिया था.

परिवार में दरार की पहली झलक सितंबर 2023 में दिखी थी, जब भवानी ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में कुंडा विधायक के भाई और एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी.

इसके जवाब में गोपाल ने कहा था कि भवानी मानसिक बीमारी से पीड़ित हैं और अपने मायके वालों से भी उनके रिश्ते ठीक नहीं हैं. उन्होंने दावा किया कि उनके व्यवहार की वजह से ही उनके भाई को तलाक लेने जैसा बड़ा कदम उठाना पड़ा.

जहां तक कुंडा विधायक की बात है, उन्होंने अब तक सार्वजनिक तौर पर इस विवाद पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

उत्तर प्रदेश की सियासत में रघुराज प्रताप सिंह को अपने गढ़ प्रतापगढ़ पर मजबूत पकड़ रखने वाले और बड़े जनसमर्थन वाले नेता के तौर पर देखा जाता है.

सात बार के विधायक की विवादों से लंबी पृष्ठभूमि रही है. 2002 में मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सरकार ने उन्हें आतंकवाद निरोधक कानून (पोटा) के तहत गिरफ्तार किया था. उस समय मायावती ने अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा था कि रघुराज प्रताप सिंह और उनके पिता उदय प्रताप सिंह प्रतापगढ़ में “आतंक का प्रतीक” बन चुके थे.

2003 में जब समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव सत्ता में आए तो इन पर लगे आरोप हटा दिए गए. बाद में रघुराज प्रताप सिंह 2004 से 2007 और फिर 2012 से 2017 तक मुलायम और अखिलेश यादव की सरकार में मंत्री रहे.

मार्च 2013 में उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि उन पर प्रतापगढ़ जिले में एक पुलिस उपाधीक्षक की हत्या का आरोपी बनाया गया था. हालांकि, अगस्त 2013 में सीबीआई ने उन्हें क्लीन चिट दे दी और उसी साल अक्टूबर में वे दोबारा मंत्रीमंडल में शामिल कर लिए गए.

2017 में योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद रघुराज प्रताप सिंह गोरखपुर के बीजेपी नेता के करीबी हो गए. अगले साल बतौर निर्दलीय विधायक उन्होंने अपनी पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की शुरुआत की. वर्तमान में पार्टी के दो विधायक हैं — एक कुंडा से और दूसरे बाबागंज से (विनोद सरोज).

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: अनिल विज ने अपने X प्रोफाइल से ‘मंत्री’ हटाया, कुछ दिन पहले ही बोली थी ‘पैरेलल BJP’ की बात


 

share & View comments