scorecardresearch
Tuesday, 9 September, 2025
होमदेशCM योगी ने बाढ़ प्रभावित राज्यों के लिए 48 ट्रकों में राहत सामग्री रवाना की

CM योगी ने बाढ़ प्रभावित राज्यों के लिए 48 ट्रकों में राहत सामग्री रवाना की

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से भेजी गई राहत सामग्री अब 48 ट्रकों के जरिए उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में वितरित की जाएगी. सीएम ने विश्वास दिलाया कि किसी भी आपदा के समय यूपी पूरी तरह मदद के लिए तैयार है.

Text Size:

सहारनपुर/लखनऊ: सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर से उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए 48 ट्रकों में राहत सामग्री रवाना की. सरोवर पोर्टिको, अंबाला रोड पर आयोजित कार्यक्रम में CM योगी ने राहत सामग्री को मानवता का महत्वपूर्ण प्रतीक बताया.

उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ लोग प्रभावित राज्यों के भाई-बहनों के साथ खड़े हैं. इस अवसर पर उन्होंने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए यूपी सरकार की तरफ से प्रत्येक राज्य को 5 करोड़ रुपये अतिरिक्त सहायता देने की भी घोषणा की.

CM योगी ने बताया कि राहत सामग्री उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से भेजी जा रही है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” दृष्टिकोण को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन के लिए सरकार के प्रयास प्रभावी साबित हो रहे हैं और एनडीआरएफ, आपदा मित्र और स्थानीय पुलिस की सक्रिय भागीदारी से राहत कार्य और मजबूत हुए हैं.

बाढ़ को राज्य की सबसे बड़ी प्राकृतिक चुनौती बताते हुए CM योगी ने कहा, “समय पर तैयारी के चलते यूपी में बड़ी तबाही नहीं हुई, हालांकि, निचले इलाकों में कुछ जलभराव देखा गया. सहारनपुर, बागपत, गौतम बुद्ध नगर से प्रयागराज तक और गंगा, सरयू, घाघरा, रामगंगा व हिंडन नदियों के मुहाने से बलिया तक संवेदनशील क्षेत्र हैं. यदि किसी इलाके में जान-माल का नुकसान होता है तो सरकार तुरंत राहत मुहैया कराएगी.”

CM ने अन्य आपदा राहत उपायों का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा, “बारिश के दौरान जानवर या सांप के काटने से मरे परिवारों को 4 लाख रुपये मुआवजा मिलता है. आपदाओं से प्रभावित घरों को पुनर्निर्माण हेतु फंड दिया जाता है. नदी कटान से प्रभावित परिवारों को ज़मीन और वित्तीय सहायता दी जाती है. बाढ़ प्रभावित गांवों में भोजन, बच्चों के लिए दूध, पशुओं के लिए चारा और सुरक्षित परिवहन की व्यवस्था की जाती है.”

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से भेजी गई राहत सामग्री अब 48 ट्रकों के जरिए उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में वितरित की जाएगी. सीएम ने विश्वास दिलाया कि किसी भी आपदा के समय यूपी पूरी तरह मदद के लिए तैयार है.

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बादलों की टूटने वाली घटना (क्लाउडबर्स्ट) के चलते हुई बाढ़ के कारण हुए नुकसान को देखते हुए, उन्होंने राहत कोष में प्रत्येक राज्य के लिए 5 करोड़ रुपये देने की पुन: पुष्टि की.

सीएम योगी ने जनता से सतर्क और सावधान रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि अत्यधिक जलजनित बीमारियां जैसे दस्त फैल सकती हैं, इसलिए केवल उबला हुआ पानी पिएं. पानी जमा न होने दें ताकि डेंगू और मलेरिया मच्छर न पनपें. सांप या जहरीले कीड़े के काटने पर तुरंत चिकित्सीय मदद लें. सभी CHC और जिला अस्पतालों में कुत्ते या जंगली जानवर के काटने पर एंटी-रेबीज़ वैक्सीन उपलब्ध हैं. योगी ने कहा कि सावधानी ही सबसे प्रभावी उपाय है.

share & View comments