scorecardresearch
Tuesday, 9 September, 2025
होमराजनीतिमोदी ने NDA सांसदों से कहा — ‘स्वदेशी मेले’ लगाएं, व्यापारियों से करें GST सुधारों पर चर्चा

मोदी ने NDA सांसदों से कहा — ‘स्वदेशी मेले’ लगाएं, व्यापारियों से करें GST सुधारों पर चर्चा

सांसदों से अपने क्षेत्रों में अलग-अलग सेक्टर की प्रदर्शनियां लगाने को भी कहा गया जिसकी थीम होगी- ‘गर्व से कहो, यह स्वदेशी है’.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी सामान और उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए एनडीए सांसदों से अपने क्षेत्रों में ‘स्वदेशी मेला’ आयोजित करने को कहा है. दिप्रिंट को इस बारे में जानकारी मिली है.

सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को एनडीए सांसदों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री ने उनसे खासतौर पर नवरात्रि और दिवाली के बीच ‘स्वदेशी मेले’ लगाने का आह्वान किया.

सांसदों से यह भी कहा गया कि वे अपने क्षेत्रों में अलग-अलग सेक्टर की प्रदर्शनियां लगाएं, जिनकी थीम होगी—‘गर्व से कहो, यह स्वदेशी है’.

‘स्वदेशी’ पर यह जोर प्रधानमंत्री मोदी के इस साल स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से दिए गए भाषण में मेक इन इंडिया की अपील और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की उस सलाह का ही विस्तार है, जिसमें उन्होंने अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स की जगह स्थानीय उत्पादों को अपनाने की बात कही थी.

स्वतंत्रता दिवस की यह अपील ऐसे समय आई थी जब भारत-अमेरिका के बीच व्यापार शुल्क को लेकर विवाद चरम पर था. अब इसे उस वक्त दोहराया जा रहा है जब मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बीच तनाव कुछ कम हुआ है.

बीजेपी के एक वरिष्ठ सांसद ने बताया, “बैठक का फोकस ‘स्वदेशी’ और सरकार द्वारा किए गए जीएसटी सुधारों पर था. मेलों के पीछे विचार यह है कि भारत में बने उत्पादों को बढ़ावा दिया जाए. प्रधानमंत्री ने साफ कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना ‘स्वदेशी’ पर ध्यान दिए बिना पूरा नहीं हो सकता.”

एक अन्य नेता ने कहा कि स्थानीय कारीगरों और लघु-उद्योगों को बढ़ावा देने पर खास ध्यान देने की बात बैठक में उठी हैं.

एक अन्य नेता ने कहा, “प्रधानमंत्री ने कहा कि हम जनता के प्रतिनिधि हैं और इसलिए मेक इन इंडिया अभियान को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी हमारी है. इसके लिए हमें सीधे व्यापारियों और जनता से जुड़ना होगा.”

एक सांसद ने समझाया, “पीएम ने कहा कि सांसदों को अपने क्षेत्र के हर सेक्टर में एक प्रदर्शनी लगानी चाहिए. थीम होगी—‘गर्व से कहो, यह स्वदेशी है’. इन प्रदर्शनियों में स्थानीय कारीगरों, सूक्ष्म और छोटे उद्योगों और स्वदेशी उत्पादों को दिखाया जाएगा.”

बैठक में प्रधानमंत्री ने व्यापारियों के साथ जीएसटी दरों में कटौती को लेकर चर्चा करने पर भी जोर दिया.

सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया कि बैठक में पीएम मोदी ने सांसदों को कम से कम 20-30 बैठकें स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों के साथ करने का निर्देश दिया ताकि सरकार द्वारा किए गए जीएसटी सुधारों को उजागर किया जा सके.

एक अन्य नेता ने कहा, “प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार के जीएसटी सुधारों को लेकर काफी चर्चा है और यही सही माहौल है लोगों को इसके बारे में जागरूक करने और जनता तक पहुंचने का.”

इससे पहले, जब अमेरिका ने भारत पर टैरिफ लगाया था, तब आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि व्यापार स्वेच्छा से होना चाहिए, दबाव में नहीं और उन्होंने जोरदार तरीके से ‘स्वदेशी’ की वकालत की थी.

आरएसएस और उसकी सहयोगी संस्था स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) लगातार ‘स्वदेशी’ उत्पादों को अपनाने पर जोर देते रहे हैं.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ‘अपराधी नहीं है’—बिहार में मोदी का ‘अपमान’ करने के आरोप में बेटा गिरफ्तार, परिवार ने लगाई माफी की गुहार


 

share & View comments