लखनऊ/हरदोई: यूपी के हरदोई जिले में एक मंदिर में हुई तोड़फोड़ से माहौल गरमाया हुआ है. दरअसल यहां के सुभाष नगर इलाके में रविवार अराजक तत्वों ने मंदिर परिसर में घुसकर शिवलिंग तोड़ दिया. जिससे इससे आसपास के इलाके में तनाव फैल गया है. मंदिर में तोड़-फोड़ करने का आरोप भाजपा नेता अरुण मौर्या पर लगा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन की जा रही है. वहीं, लोगों ने भाजपा नेता समेत 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मंगलवार को भाजपा ने अरुण मौर्या को पार्टी से निलंबित कर दिया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल बीते रविवार मंदिर परिसर में भाजपा नेता अरुण मौर्य के नेतृत्व में कुशवाहा समाज के लोगों की एक मीटिंग हुई थी, जिसमें कुशवाहा समाज की भूमि पर मंदिर बनाए जाने को लेकर चर्चा हुई थी. सूत्रों की माने तो कथित तौर पर इस मीटिंग के बाद शिवलिंग को तोड़ दिया गया. घटना के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया .
इस मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस ने मामले जांच शुरू कर दी है और आसपास पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. मामले में पुलिस ने अरुण मौर्या समेत चार नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया. और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया. दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. हालांकि अभी अरुण की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
जानकारी के मुताबिक सुभाष नगर निवासी रामभजन कुशवाहा ने अपनी पत्नी गजरानी की याद में समिति के अध्यक्ष सीताराम शास्त्री और एसके कुशवाहा की सहमति से मंदिर की स्थापना चार वर्ष पूर्व की थी. मुहल्ले के सभी लोगों ने सहयोग किया था. समिति के कुछ लोगों को मंदिर से एतराज था. बताते हैं कि एक कमरे में किराए का भी विवाद चल रहा था. रविवार को मंदिर के पास प्लाट में कुशवाहा समाज की बैठक थी और उसी के बाद कुछ लोगों ने मंदिर में घुसकर तोड़फोड़ कर दी.
बीजेपी ने किया निलंबित
अरुण हरदोई के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हैं. को-ऑपरेटिव सोसाइटी उपभोक्ता भंडार के भी अध्यक्ष हैं. आरोप लगने के बाद जमकर बवाल हुआ, जिसके बाद बीजेपी ने अरुण को पार्टी से निलंबित कर दिया. इस बात की जानकारी हरदोई के बीजेपी जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र ने दी. उनके मुताबिक पार्टी की ओर से तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है जो तीन दिन के अंदर पूरे मामले में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
अरुण मौर्या ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे लेकिन शिवलिंग उन्होंने नहीं तोड़ा है. उनका ये कहना है कि मंदिर में दोबारा शिवलिंग स्थापित किया जाएगा, लेकिन अभी पित्र पक्ष चल रहा है इसलिए कोई शुभ काम नहीं कर सकते. पित्र पक्ष के बाद स्थापना होगी.
यही है बीजेपी का चाल चरित्र चेहरा हरदोई सुभाष नगर में बीजेपी नेता अरुण कुमार मौर्य ने भगवान शिव के मन्दिर में स्थापित शिवलिंग को हथौड़े से तोड़ा हरदोई पुलिस मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्यवाही करें @dgpup @hardoipolice @up100 @Uppolice @yadavakhilesh @samajwadiparty @BJP4UP @aajtak pic.twitter.com/WNyPogWch9
— Jitendra Verma Jeetu ( Patel ) (@jeetusp) September 16, 2019
वीएचपी उतरी विरोध में
मंदिर में तोड़फोड़ के मामले को लेकर सभासद व विश्व हिदू परिषद नेता शिवसेवक गुप्ता ने विरोध जताया.वहीं जब पुलिस दो आरोपियों को ले जा रही थी तो उन पर काली स्याही भी पोती. शहर में कई जगह कुछ हिंदूवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन भी किया. उनका कहना था कि इस मामले में पुलिस कड़ी कार्रवाई करे. एसपी से मुलाकात कर ज्ञापन भी दिया जाएगा.