scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमरिपोर्टयूपी विधानसभा के मानसून सत्र में बांके बिहारी कॉरिडोर अध्यादेश समेत 6 बिल होंगे पेश

यूपी विधानसभा के मानसून सत्र में बांके बिहारी कॉरिडोर अध्यादेश समेत 6 बिल होंगे पेश

11 अगस्त से शुरू होकर यह सत्र 16 अगस्त तक चलेगा. इस सत्र में यूपी सरकार बांके बिहारी कॉरिडोर अध्यादेश और उच्च शिक्षा व अन्य विभागों से संबंधित अहम विधेयक लाने की तैयारी में है.

Text Size:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार इस सत्र में छह से अधिक अध्यादेश पास करने की तैयारी कर रही है.

11 अगस्त से शुरू होकर यह सत्र 16 अगस्त तक चलेगा. इस सत्र में यूपी सरकार बांके बिहारी कॉरिडोर अध्यादेश और उच्च शिक्षा व अन्य विभागों से संबंधित अहम विधेयक लाने की तैयारी में है.

सत्र में उत्तर प्रदेश प्राइवेट यूनिवर्सिटी (संशोधन) अध्यादेश, 2025 और इसका द्वितीय संशोधन अध्यादेश, 2025 पेश किया जाएगा. ये अध्यादेश निजी विश्वविद्यालयों को विनियमित करने और शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए लाए जा रहे हैं. इसके जरिए राज्य में उच्च शिक्षा के स्तर को सुधारने का प्रयास होगा.

इसके अलावा उत्तर प्रदेश रिपीलिंग अध्यादेश, 2025 भी प्रस्तुत किया जाएगा. इस अध्यादेश से पुराने और अप्रासंगिक कानूनों को निरस्त करना आसान होगा ताकि कानूनी ढांचा और स्पष्ट व प्रभावी हो सके.

सरकार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (कार्यप्रणाली का विनियमन) (संशोधन) अध्यादेश, 2025 भी सदन में रखेगी. इसमें भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने का प्रस्ताव है ताकि युवाओं को निष्पक्ष अवसर मिल सके.

साथ ही उत्तर प्रदेश वस्तु एवं सेवा कर (संशोधन) अध्यादेश, 2025 भी पेश होगा, जिसका मकसद जीएसटी नियमों में सुधार और कारोबार करने में आसानी बढ़ाना है.

इस बीच, विधानसभा के आसपास सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है.

share & View comments