मुरादाबाद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मुरादाबाद में अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो लोग तुष्टीकरण की राजनीति कर सत्ता में आए, वे आज “घर के हैं न घाट के”. भाजपा की योजनाएं “तुष्टीकरण नहीं, संतुष्टीकरण” पर आधारित हैं और बिना भेदभाव के सब तक पहुंचती हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने सत्ता को दुकान बनाकर नकल, अराजकता और जातिवाद को बढ़ावा दिया. वहीं भाजपा सरकार शिक्षा को मूल्यों, अनुशासन और आत्मनिर्भरता का केंद्र बना रही है.
सीएम योगी ने मंच से प्रदेश की सभी बहनों को रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और घोषणा की कि 8, 9 और 10 अगस्त को रोडवेज बसों में महिलाएं मुफ्त यात्रा कर सकेंगी.
सीएम योगी ने बताया कि 79 करोड़ की लागत से बना यह विद्यालय मुरादाबाद मंडल के श्रमिक परिवारों के बच्चों को समर्पित है. उन्होंने इसे अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति में “आदर्श शिक्षा मंदिर” करार दिया.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में बीओसी फंड का उपयोग अब भ्रष्टाचार नहीं, बल्कि श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा में हो रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में अब तक 18 अटल आवासीय विद्यालय खुल चुके हैं, जहां 18,000 से अधिक श्रमिक और अनाथ बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जा रही है.
सरकार इन छात्रों की मेडिकल और आईआईटी जैसी उच्च शिक्षा का पूरा खर्च भी वहन करेगी.
समाजवादी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों को “ग से गणेश” पढ़ाए जाने पर दिक्कत थी, वही आज पीडीए की बातें कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार में शिक्षा व्यवस्था को नकल, भाई-भतीजावाद और माफिया राज ने बर्बाद कर दिया था.
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है और अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत पर गर्व कर रहा है.
उन्होंने बताया कि ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन मेडिकल कॉलेज’ और ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय’ जैसे अभियान प्रदेश की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को एक नई दिशा दे रहे हैं.
