scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशतीसरी बेटी के जन्म से घरेलू तनाव, UP की महिला ने नवजात को नशीली दवा देकर 'मार डाला'

तीसरी बेटी के जन्म से घरेलू तनाव, UP की महिला ने नवजात को नशीली दवा देकर ‘मार डाला’

पुलिस के अनुसार, महिला पहले से दो बेटियां होने की वजह से मानसिक तनाव में थी. उसने अपने पति के सामने हत्या को ‘कबूल’ किया.

Text Size:

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ ज़िले में एक दर्दनाक घटना में एक महिला ने कथित तौर पर अपनी तीन हफ्ते की नवजात बेटी को टूथ पाउडर में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. यह घटना पिछले हफ्ते भोजपुर गढ़िया गांव में हुई.

पुलिस के अनुसार, महिला पारिवारिक तनाव और पहले से दो बेटियां होने की वजह से मानसिक दबाव में थी.

सर्किल ऑफिसर सर्वम सिंह ने बताया कि आरोपी कपल की पहचान भोजपुर गढ़िया निवासी यवनेश कुमार और दादोन क्षेत्र निवासी नगिना के रूप में हुई है. दोनों की शादी 12 अप्रैल 2019 को हुई थी. नगिना ने दो बेटियों को जन्म दिया और तीसरी बेटी का जन्म 8 जुलाई को हुआ.

सिंह ने बताया, “पिछले बुधवार यवनेश का परिवार घर से बाहर गया था. दोपहर में लौटने पर यवनेश के भाई की पत्नी ने देखा कि नगिना की नवजात ठंडी और नीली पड़ी थी. बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. बाद में उसे प्राकृतिक मौत मानकर दफना दिया गया.”

दो दिन बाद जब यवनेश ने नवजात की मौत के बारे में पूछा तो नगिना ने कबूल किया कि उसने बच्ची को मंजन में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया था.

सिंह ने कहा, “महिला ने कबूल किया कि उसने बेटी को नशीला पदार्थ देकर मार दिया. हत्या का मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है.”

पुलिस के अनुसार, मामले की जांच चल रही है और महिला का मनोचिकित्सकीय परीक्षण कराने पर विचार हो रहा है.


यह भी पढ़ें: कोविड के बाद बिहार के स्टार्टअप ज़ोन प्रवासियों की लाइफलाइन बने लेकिन अब उनकी गति थम रही है


share & View comments