नई दिल्ली : तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के मुखिया एन चंद्रबाबू नायडू और उनके बेटे नारा लोकेश को नजरबंद किया गया है. आंध्र प्रदेश में टीडीपी नेता की हत्या के खिलाफ आज चंद्रबाबू नायडू प्रदर्शन करने वाले थे. पुलिस ने नायडू और उनके बेटे को घर से निकलने से रोक दिया और दोनों को हाउस अरेस्ट कर दिया.
Telugu Desam Party (TDP) Chief N. Chandrababu Naidu and his son, Nara Lokesh have been put under house arrest. pic.twitter.com/g5DnQMz5N5
— ANI (@ANI) September 11, 2019
चंद्रबाबू नायडू ने अपने घर पर ही आज सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक भूख हड़ताल का ऐलान किया था. इस ऐलान के बाद समर्थक नायडू के घर जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने रोक दिया और कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है.
TDP Chief & former Andhra Pradesh Chief Minister Chandrababu Naidu will hold the hunger strike from 8 am to 8 pm at his residence https://t.co/6wfxBEj3nr
— ANI (@ANI) September 11, 2019
तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के बेटे और नेता नारा लोकेश ने पुलिस के साथ बहस की. जिसके बाद उन्हें नजरबंद कर लिया गया.
Andhra Pradesh: Telugu Desam Party (TDP) leader Nara Lokesh, son of TDP Chief Chandrababu Naidu, argues with police. He was later put under house arrest. pic.twitter.com/Slv3LPeBRD
— ANI (@ANI) September 11, 2019
तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू को मीडिया से मिलने नहीं दिया जा रहा है. वाईएसआरसीपी की कथित राजनीतिक हिंसा के खिलाफ पार्टी की ‘चलो आत्ममाकुर’ रैली के मद्देनजर चंद्रबाबू नाडू और अनेक कार्यकर्ताओं को हिरासत में रखा गया है. टीडीपी सरकार में रहे पूर्व मंत्री और विधायक समेत तमाम लोगों को नज़रबंद कर लिया गया है.