scorecardresearch
Friday, 18 July, 2025
होमदेशबार्सिलोना में सीएम मोहन यादव का प्रभाव, सबमर ने कुछ ही घंटों में MOU साइन किया

बार्सिलोना में सीएम मोहन यादव का प्रभाव, सबमर ने कुछ ही घंटों में MOU साइन किया

सीएम डॉ. यादव ने 17 जुलाई की रात सबमर के हेडक्वार्टर का दौरा किया था. इस दौरान तकनीक, नवाचार और हरित विकास को लेकर सार्थक बातचीत हुई.

Text Size:

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की स्पेन यात्रा के दौरान बार्सिलोना की टेक कंपनी सबमर टेक्नोलॉजीज ने मध्यप्रदेश सरकार के साथ महज कुछ घंटों में साझेदारी का करार (MOU) साइन कर लिया. कंपनी सीएम यादव के विजन और बातचीत से इतनी प्रभावित हुई कि उन्होंने तुरंत मध्यप्रदेश में निवेश और तकनीकी सहयोग का फैसला किया.

यह एमओयू मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPSEDC) और सबमर टेक्नोलॉजीज के बीच साइन हुआ है. इसका मकसद राज्य में इमर्शन कूलिंग टेक्नोलॉजी, ग्रीन डेटा सेंटर और AI इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में संयुक्त विकास और निवेश को बढ़ावा देना है.

सीएम डॉ. यादव ने 17 जुलाई की रात सबमर के हेडक्वार्टर का दौरा किया था. इस दौरान तकनीक, नवाचार और हरित विकास को लेकर सार्थक बातचीत हुई. कंपनी ने साफ शब्दों में कहा कि वे मध्यप्रदेश सरकार के साथ सतत एआई तकनीकी विकास में साझेदारी के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

इस साझेदारी से मध्यप्रदेश देश का पहला AI-रेडी ग्रीन डेटा हब बनने की दिशा में अग्रसर होगा। सबमर न सिर्फ तकनीकी सलाह देगा, बल्कि डिज़ाइन, निर्माण और वैश्विक मानकों के अनुसार संचालन में भी सहयोग करेगा. इससे न केवल स्थानीय रोजगार बढ़ेगा, बल्कि कौशल विकास और नवाचार को भी बल मिलेगा.

साल 2015 में बार्सिलोना में स्थापित सबमर कंपनी डेटा सेंटर कूलिंग, AI लैब्स, और एज कंप्यूटिंग के क्षेत्र में अग्रणी है. यह अपनी तकनीक से ऊर्जा की खपत में 45% और पानी की खपत में 90% तक की बचत करती है. कंपनी पहले से ही दुनिया भर के सरकारी और निजी संस्थानों में समाधान दे चुकी है.

सबसे खास बात यह रही कि एमओयू साइनिंग के वक्त सबमर के फाउंडर पोल वाल्स सोलर ने मध्यप्रदेश हैंडलूम की टाई पहन रखी थी. यह सिर्फ एक ड्रेस कोड नहीं, बल्कि सांस्कृतिक सम्मान और आपसी साझेदारी का प्रतीक बन गया.

share & View comments