scorecardresearch
Thursday, 10 July, 2025
होमराजनीति'दिल्ली में कहीं जलभराव नहीं' — बारिश के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का दावा

‘दिल्ली में कहीं जलभराव नहीं’ — बारिश के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का दावा

लुटियंस दिल्ली की तस्वीरें साझा करते हुए सौरभ भारद्वाज ने लिखा, “यह लुटियंस दिल्ली है. सिर्फ एक घंटे की बारिश में लोक निर्माण विभाग, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण मंत्री प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास के पास की सड़क का ये हाल है.”

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को दावा किया कि दिल्ली-एनसीआर में बुधवार रात से हुई भारी बारिश के बाद राष्ट्रीय राजधानी में कहीं भी जलभराव नहीं हुआ.

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “हम पिछले 27 वर्षों की दिल्ली की लंबित समस्याओं को एक-एक करके हल कर रहे हैं. इतनी भारी बारिश के बाद भी दिल्ली में कहीं जलभराव नहीं हुआ.”

उन्होंने यह भी कहा कि हर मानसून में मीडिया में चर्चा में रहने वाले मिंटो ब्रिज पर भी इस बार जलभराव नहीं हुआ.

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा, “हर साल मिंटो ब्रिज की जलभराव वाली तस्वीर अखबारों में छपना एक ट्रेंड था. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ.”

उन्होंने आगे कहा, “अगले मानसून तक दिल्ली की हालत और बेहतर होगी.”

इस बीच, बुधवार से लगातार बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिसमें उत्तम नगर के बिंदापुर का क्षेत्र भी शामिल है, जहां सड़कें पानी में डूबी हुई हैं.

भारी बारिश के चलते राजधानी के कई हिस्सों में ट्रैफिक भी पूरी तरह ठप हो गया.

आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जलभराव की तस्वीरें साझा करते हुए भाजपा पर हमला बोला और कहा कि चारों ‘इंजनों’ की सरकार होते हुए भी बाढ़ की समस्या से निपटने में विफल रहे.

लुटियंस दिल्ली की तस्वीरें साझा करते हुए सौरभ भारद्वाज ने लिखा, “यह लुटियंस दिल्ली है. सिर्फ एक घंटे की बारिश में लोक निर्माण विभाग, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण मंत्री प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास के पास की सड़क का ये हाल है.”

भाजपा के दावों को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा, “भाजपा की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, लोक निर्माण विभाग मंत्री प्रवेश वर्मा और अन्य नेताओं ने दावा किया था कि इस बार दिल्ली नहीं डूबेगी. कहा गया कि जलभराव रोकने के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. अगर सब तैयार था, तो फिर सिर्फ एक घंटे की बारिश में दिल्ली कैसे डूब गई?”

उन्होंने प्रशासन की तीखी आलोचना करते हुए कहा, “सच्चाई ये है कि दिल्ली में भाजपा के चारों कथित ‘इंजन’ कबाड़ हो चुके हैं. न दिल्ली सरकार, न MCD, न केंद्र सरकार और न ही उपराज्यपाल – किसी को भी दिल्ली की जनता की परवाह नहीं है. इनका सारा दावा हवा हवाई है. सिर्फ एक घंटे की बारिश ने इनके सारे वादों की पोल खोल दी है. भाजपा नेताओं को सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करनी आती हैं. वो दिल्ली की जनता को गुमराह कर रहे हैं। हकीकत ये है कि इन्होंने शहर में जलभराव से निपटने के लिए कुछ नहीं किया.”

MCD सदन में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नरंग ने भी एक्स पर जलभराव का एक वीडियो साझा करते हुए कहा, “चार इंजन की भाजपा सरकार के बावजूद दिल्ली पानी का शहर बन गई है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के वादे एक बार फिर खोखले साबित हुए.”

मेयर राजा इकबाल सिंह के एक पुराने बयान का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, “मेयर साहब ने कहा था कि इस बार दिल्ली वाले मानसून का मज़ा लेंगे. अबकी बार तो जलभराव ने दिल्ली को स्विमिंग पूल बना दिया है. मेयर साहब, अब आप भी आइए – चलिए साथ में तैरते हैं.

यह ख़बर ANI न्यूज़ एजेंसी से ली गई है.


यह भी पढ़ें: लोकपाल अब ‘छोटी चीजों का भगवान’ बन गया है, यह सिर्फ ‘छोटी मछलियां’ पकड़ रहा है


 

share & View comments