scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमविदेशभारत ने लंदन में उच्चायोग पर पाकिस्तानियों की पत्थरबाजी के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

भारत ने लंदन में उच्चायोग पर पाकिस्तानियों की पत्थरबाजी के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द करने के भारत सरकार के कदम के खिलाफ देश-विदेश में पाकिस्तानी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

Text Size:

लंदन : लंदन में मंगलवार को कश्मीर मुद्दे को लेकर भारतीय उच्चायोग के बाहर पाकिस्तानी प्रदर्शनकारियों के हिंसक प्रदर्शन की भारत ने निंदा की है और बुधवार को यूके सरकार से दूतावास की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने को कहा है.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘हम लंदन में भारतीय उच्चायोग की संपत्ति को पाकिस्तान की ओर से उकसाए गये तत्वों और संगठित तोड़फोड़ की रिपोर्टों को लेकर गहराई से चिंतित हैं. एक महीने से भी कम समय में यह दूसरी बार है कि ऐसी घटना हुई है जो हमारे कमीशन की सुरक्षा और सामान्य कामकाज को नुकसान पहुंचाने के लिए की गई. हम इन घटनाओं को अस्वीकार्य मानते हैं और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए यूके सरकार से दृढ़ता से आग्रह किया है, और हमारे कमीशन के सामान्य कामकाज, हमारे जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा है.

कश्मीर को लेकर लंदन में विरोध, पाकिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने भारतीय दूतावास पर फेंके पत्थर

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तानी देश ही नहीं इसका विरोध विदेशों में भी कर रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने लंदन में भारतीय उच्चायोग का (स्थानीय समय) घेराव कर पत्थरबाजी की और अंडे फेंके थे. इस दौरान इमारत परिसर को नुकसान पहुंचा है.

लंदन में भारतीय कमीशन ने ट्वीट किया है, ‘लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर आज एक और हिंसक विरोध प्रदर्शन, 3 सितंबर 2019 को हुआ. परिसर को नुकसान पहुंचा है’. 15 अगस्त को भारतीय उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शनों को लेकर चिंता जताने के बाद मंगलवार को दूसरी बार भारत को निशाना बनाया गया.

ब्रिटेन में भारत के ट्वीट का जवाब देते हुए, लंदन के मेयर सादिक खान ने हिंसक विरोध प्रदर्शन की निंदा करते हुए कहा कि यह ‘अस्वीकार्य’ था. खान ने कहा, ‘मैं इस अस्वीकार्य व्यवहार की सरासर निंदा करता हूं और कार्रवाई के लिए @metpoliceuk के साथ मामले को उठाया है.’

इससे पहले लंदन में भारतीय प्रवासियों के मनाए जा रहे स्वतंत्रता दिवस समारोह को पाकिस्तान समर्थित प्रदर्शनकारियों और एंटी खालिस्तानी तत्वों ने रोका था, जिन्होंने दूतावास की इमारत और उसके बाहर इकट्ठा हुए भारतीयों पर पत्थर और अंडे फेंके थे.

इस बीच, लंदन पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों में से एक शख्स से एक फीट लंबा छूरा जब्त किया गया है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द करने के भारत सरकार के कदम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन आयोजित किए गए थे.

(न्यूज एजेंसी एएनआई के इनपुट्स के साथ)

share & View comments