scorecardresearch
Saturday, 12 July, 2025
होमदेशपाकिस्तानी ड्रोन हमलों के बाद जैसलमेर और बाड़मेर में हाई अलर्ट जारी, धमाके सुनाई दिए

पाकिस्तानी ड्रोन हमलों के बाद जैसलमेर और बाड़मेर में हाई अलर्ट जारी, धमाके सुनाई दिए

बाड़मेर के उत्तरलाई इलाके में सुबह करीब 5 बजे धमाके सुनाई दिए, जिसके बाद आस-पास के खेतों में मलबा बिखरा हुआ मिला.

Text Size:

जैसलमेर: पूरी तरह से ब्लैकआउट के बीच राजस्थान के सीमावर्ती जिले अब हाई रेड अलर्ट पर हैं.

यह तब हुआ जब पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ ऑपरेशन बुन्यान-उम-मर्सूस शुरू किया, जो दो दिनों के ड्रोन हमलों और संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद शनिवार को शुरू हुआ.

बाड़मेर में राजस्थान सरकार ने मेडिकल और नागरिक सुरक्षा के लिए दमकल की 15 अतिरिक्त गाड़ियां मुहैया कराई गई हैं. साथ ही, बाड़मेर अग्निशमन विभाग में पानी की टंकियां भर दी गई हैं और जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं अलर्ट मोड पर हैं.

बाड़मेर में 43 दमकलकर्मियों को तैनात किया गया है और खाली पड़े प्रशासनिक पदों को भर दिया गया है, जिसमें एक एसडीएम, तीन बीडीओ और आठ तहसीलदारों की नियुक्ति की गई है.

पिछले दो दिनों में हुए हमले के कारण बाज़ार, टूरिज्म, खेल वगैरह सब बंद हैं | फोटो: कृष्ण मुरारी/दिप्रिंट
पिछले दो दिनों में हुए हमले के कारण बाज़ार, टूरिज्म, खेल वगैरह सब बंद हैं | फोटो: कृष्ण मुरारी/दिप्रिंट

शनिवार की सुबह-सुबह राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में ड्रोन का मलबा मिला. हमेशा पर्यटकों की चहल-पहल से भरी रहने वाली जैसलमेर शहर की गलियां आज सूनी पड़ी हैं. बाज़ार की सभी दुकानें बंद हैं, मजदूर शहर छोड़कर जा रहे हैं और जैसलमेर किला और युद्ध संग्रहालय समेत सभी पर्यटन स्थल बंद हैं.

सुबह करीब 5 बजे बाड़मेर के उत्तरलाई इलाके में विस्फोट की खबर मिली, जिसके बाद आस-पास के खेतों में मलबा बिखरा हुआ मिला.

जैसलमेर के मांगलियो की ढाणी में भी कुछ मलबा मिला. पुलिस और सेना की टीम वहां पहुंची और इलाके को अपने नियंत्रण में ले लिया.

जैसलमेर के पोखरण इलाके में सुबह-सुबह जैमला गांव में धातु की कोई वस्तु गिरी. स्थानीय लोगों ने पुलिस और सेना को सूचना दी और मामले की जांच की जा रही है. पोखरण पर लगातार दूसरे दिन हमला हुआ है.

शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे पोखरण पर ड्रोन से हमला हुआ. हालांकि, भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने ड्रोन को सतह पर पहुंचने से पहले ही हवा में ही रोक दिया.

बाड़मेर के बालोतरा के गुडा गांव में भी खेत में ऐसी ही वस्तु मिली. स्थानीय अधिकारियों ने लोगों से उस इलाके में न जाने का अनुरोध किया.


यह भी पढ़ें: बाड़मेर में सेना की गतिविधि का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार


रक्षा मंत्रालय के अनुसार, शुक्रवार की रात पाकिस्तान के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गए.

इन स्थानों में बारामुल्ला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआरबेट और लाखी नाला शामिल हैं.

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच, राजस्थान सरकार ने कैबिनेट बैठक में राज्य के विभिन्न जिलों में ज़रूरी सामान के लिए 19 करोड़ रुपये जारी किए.

बाड़मेर जिला प्रशासन ने 9 मई को एक्स पर पोस्ट किया, “रेड अलर्ट है. पूरी तरह से ब्लैकआउट कर दिया गया है. सभी को वहीं रहना चाहिए जहां वह है. किसी को भी हिलना नहीं चाहिए. लोगों को किसी भी तरह से घबराना नहीं चाहिए. यह पूरी तरह से ब्लैकआउट है.”

राजस्थान के पांच हवाई अड्डे-बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, किशनगढ़ (अजमेर), उत्तरलाई (बाड़मेर) 14 मई तक बंद रहेंगे.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: गुजरात के कच्छ में मिला अज्ञात ड्रोन, निवासियों को घर के अंदर रहने की सलाह


 

share & View comments