scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशभारत से लेकर श्रीलंका तक भगवान राम का दर्शन कराएगी श्री रामायण एक्सप्रेस

भारत से लेकर श्रीलंका तक भगवान राम का दर्शन कराएगी श्री रामायण एक्सप्रेस

इस विशेष ट्रेन से यात्री भारत में श्री राम से जुड़े स्थलों के दर्शन कर सकेंगे. इस बार पहली ट्रेन 3 नवंबर को राजस्थान के जयपुर से चलकर दिल्ली होते हुए अयोध्या जाएगी.

Text Size:

नई दिल्ली: भगवान श्री राम के भक्तों के लिए रेलवे अब श्रीरामायण एक्सप्रेस चलाने जा रहा है. इस विशेष ट्रेन से यात्री भारत में श्री राम से जुड़े स्थलों के दर्शन कर सकेंगे. इस बार पहली ट्रेन 3 नवंबर को राजस्थान के जयपुर से चलकर दिल्ली होते हुए अयोध्या जाएगी. वहीं दूसरी ट्रेन 18 नवंबर को मध्यप्रदेश के इंदौर से रवाना होकर वाराणसी होते हुए अयोध्या पहुंचेगी. भारतीय रेलवे और पर्यटन निगम द्वारा संचालित विशेष ट्रेन में आठ सौ यात्री सफर करेंगे. इस यात्रा में सबसे खास रहेगा इस पूरी यात्रा को श्रीलंका से जोड़ना. श्रीलंका में सीतामाता मंदिर, अशोक वाटिका और विभीषण मंदिर में भी दर्शन कराएगा.

इन स्थानों पर यात्री करेंगे दर्शन

इस ट्रेन के जरिए यात्री श्रीराम जन्म भूमि अयोध्या, भारत मंदिर नंदीग्राम, सीता माता मंदिर सीतामढ़ी, जनकपुर नेपाल, तुलसी मानस मंदिर व संकट मोचन मंदिर वाराणसी, संगम, हनुमान मंदिर व भारद्वाज आश्रम प्रयाग, श्रृंगी ऋषि श्रृंगवेरपुर, रामघाट व सती अनसुइया मंदिर चित्रकुट, पंचवटी नासिक, अजनांद्री हिल व हनुमान जन्मस्थल हंपी और ज्योतिर्लिंग मंदिर रामेश्वर शामिल है. जयपुर से चलने श्री रामायण एक्सप्रेस में अलवर, रेवाड़ी, दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ से सभी यात्री शामिल हो सकते है. इसके अलावा इंदौर से चलने वाली ट्रेन में यात्री देवास, उज्जैन, बैरागढ़, झांसी से भी यात्री शामिल हो सकते है.

जयपुर से शुरु होने वाली ट्रेन में भारत व नेपाल में यात्रा करने वाले यात्रियों को एक व्यक्ति के लिए 16,065 रूपए देना होगा. वहीं इंदौर से रवाना होने वाली ट्रेन का किराया में थर्ड एसी में एक व्यक्ति का किराया 17,325 और स्लीपर क्लास में 14,175 तय किया गया है. इसके अलावा चेन्नई से हवाई मार्ग के जरिए कोलंबो में श्रीराम से जुड़े तीर्थ स्थलों पर ले जाया जाएगा. पांच दिन और छह रात वाले इस टूर के पैकेज में हर व्यक्ति से 36,950 रुपए अतिरिक्त लिया जाएगा.

भगवान राम के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे शाकाहारी भोजन, आवास के साथ दर्शनीय स्थलों के लिए बस सेवा दी जाएगी.

share & View comments