scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशछह वर्षों में ऐसे बदलता रहा स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकास का मॉडल

छह वर्षों में ऐसे बदलता रहा स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकास का मॉडल

विकास मॉडल है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले छह साल के स्वतंत्रता दिवस के भाषणों का सार, यहां से पता चल जाता है कि आगामी वर्षों में क्या होगी उनके काम की रूप-रेखा

Text Size:

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के 10 हफ्ते बीत गए हैं और उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धी गिनाते हुए अपने भाषण की शुरुआत की. आर्टिकल 370 हटाना, तीन तलाक को गैर कानूनी करना, आतंकवाद रोधी कानून को मज़बूत बनाना जैसी उपलब्धियां उन्होंने गिनाई. 2014 से ही नरेंद्र मोदी ने देश को विकास की पटरी पर दौड़ाने के लिए हर बार अपने भाषण में तमाम मुद्दों का जिक्र किया. मोदी ने लाल किले की प्राचीर से छठी बार झंडा फहराया.

लाल किले की प्राचीर से पिछले पांच संबोधनों में पीएम मोदी की मुख्य बातें :

नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार 2014 के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए सभी देशवासियों से राष्ट्रनिर्माण में साथ देने का आह्वान किया था और साथ ही उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या को 21वीं सदी के भारत के लिए कलंक बताया था.

प्रधानमंत्री ने जन-धन योजना, मेड इन इंडिया, सांसद आदर्श ग्राम योजना, पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल और स्वच्छता अभियान की शुरुआत कर विकास की तमाम योजनाओं का खाका तैयार किया था. इस भाषण से उन्होंने पांच साल का रोडमैप तैयार किया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2015 के भाषण में भारत की आन-बान-शान यानि बेटियों के योगदान का जिक्र करते हुए उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की थी, जबकि लाल किले से 2016 के संबोधन में प्रधानमंत्री ने ‘स्वराज्य को सुराज्य’ में बदलने और सवा सौ करोड़ देशवासियों के संकल्प पूरा करने का वादा किया था. प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था ,बैंकिंग प्रणाली में सुधार लाने का जोर दिया था और छोटे उद्यमियों को बढ़ावा देने का भी जिक्र किया था.

लेकिन हर बार पीएम का भाषण काफी लंबा होता था लेकिन 2017 का भाषण काफी छोटा था. प्रधानमंत्री ने 71वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गोरखपुर, तीन तलाक और कश्मीर जैसे हर बड़े मुद्दे पर बात की थी. लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री ने गोरखपुर में मासूम बच्चों की मौत का जिक्र करते हुए दुख जाहिर किया था और जलवायु परिवर्तन से प्राकृतिक आपदाओं से पैदा होने वाले संकट पर गंभीरता से विचार करने के लिए कहा था.

पीएम ने तीन तलाक के खिलाफ अपनी बात रखी दी थी. इसी दौरान उन्होंने नोटबंदी को भी अपने भाषण में जगह दी थी. उन्होंने बताया था कि 3 लाख करोड़ रुपए बैंकों में नोटबंदी के बाद आए हैं और यह भी कहा था कि 3 साल में सवा लाख करोड़ से ज्यादा का कालाधन पकड़ा गया हैं.

प्रधानमंत्री ने भाषण में कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा था कि न गाली से, न गोली से बल्कि गले लगाने से कश्मीर में बदलाव होगा. उन्होंने कहा था कि हम जम्मू कश्मीर के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं प्रधानमंत्री ने कालाधन , बेनामी संपत्ति, न्यू इंडिया, किसान, सर्जिकल स्ट्राइक जैसे तमाम मुद्दों पर जनता के समक्ष अपनी बात रखी थी.

देश के 72वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि साल 2022, यानि आजादी के 75वें वर्ष में और संभव हुआ तो उससे पहले ही भारत ‘गगनयान’ के जरिये अंतरिक्ष में तिरंगा लेकर जायेगा.

प्रधानमंत्री ने अटल जी के आह्वान इंसानियत, कश्मीरियत, जम्हूरियत को दोहराते हुए जम्मू- कश्मीर के सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध बताया था. 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोदी ने मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने का वादा किया था.देश की महिलाएं को पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आवाह्न भी किया था. किसानों का जिक्र करते फ़सल के एमएसपी को दोगुना करने और 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का वादा किया था. हर भारतीय के घर में शौचालय ,सस्ती स्वास्थ्य सेवा , हर भारतीय को बीमा का सुरक्षा कवच दिलाने का वादा किया था. लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने प्रयासों पर जोर देने की बात की.उन्होंने आम भारतीय को बिजली , घर जैसी मूलभूत सुविधाएं आराम से कैसे मिल सकें इस बात पर जोर दिया.

आज जब पीएम 2019 में का भाषण दे रहे हैं तब उन्होंने बिगुल फूंक दिया है कि आने वाले समय में देश मुश्किल कामों को करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि अगर हम मुश्किल काम नहीं करेंगे तो आगे कैसे बढ़ेंगे. उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन ले जाने की बात करने के साथ साथ आतंकवाद के खात्मे से लेकर पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कह दी है. किसान को अन्नदाता कहते हुए उर्जादाता बनाने की बात कह यह बता दिया है कि आने वाले पांच साल पीएम मोदी का देश के विकास के लिए रोड मैप क्या होने जा रहा है. पीएम ने आज अपने महत्वपूर्ण भाषा में ऐलान कर दिया है कि आने वाला समय देश की सेना के नाम होने जा रहा है. अब हमारी तीनों सेना के कॉर्डिनेशन को और मजबूत किया जाएगा.

पीएम ने कहा कि आने वाला साल सपनों को साकार करने वाला और स्नेह की सरिता को भरने वाला हो.

share & View comments