scorecardresearch
Thursday, 6 March, 2025
होमदेशगुरुग्राम के मशहूर अस्पताल से लाखों की कैंसर की दवाइयां गायब

गुरुग्राम के मशहूर अस्पताल से लाखों की कैंसर की दवाइयां गायब

नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में फार्मेसी दवाओं के इंटर्नल ऑडिट में छह इंजेक्शन गायब पाए गए. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Text Size:

गुरुग्राम: गुरुग्राम के मशहूर अस्पतालों में से एक नारायण सुपरस्पेशलिटी ने अपने इन-पेशेंट डिपार्टमेंट (आईपीडी) से महंगे कैंसर ट्रीटमेंट इंजेक्शन चोरी होने की सूचना दी है.

7,62,473 रुपये मूल्य के छह इंजेक्शन कैंसर के गंभीर मरीज़ों के लिए थे.

अस्पताल के नॉन-मेडिकल हेड की शिकायत के आधार पर डीएलएफ फेज 3 पुलिस स्टेशन ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दिप्रिंट के पास 5 मार्च को लिखी गई एफआईआर संख्या 69 की एक प्रति मौजूद है, जो घरों, पूजा स्थलों या परिवहन जैसे संवेदनशील स्थानों में चोरी से संबंधित भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 305 के तहत दर्ज की गई है.

अस्पताल के नॉन-मेडिकल हेड जतिन नेगी ने अपनी शिकायत में कहा कि फरवरी में आईपीडी फार्मेसी दवाओं के ऑडिट के दौरान पाया गया कि छह अलग-अलग प्रकार के इंजेक्शन गायब थे. इन गायब इंजेक्शनों में, वर्सावो (55,005 रुपये), एनथेरटो (1,67,069 रुपये), एवास्टिन (1,23,506 रुपये), एर्बिटक्स (21,250 रुपये), बायोमैब (65,643 रुपये) और इनोन्ज़ा (3,30,000 रुपये) शामिल है.

नेगी को शक है कि चोरी के पीछे अस्पताल का कोई कर्मचारी हो सकता है, क्योंकि मरीज, उनके परिवार वालों या बाहरी लोगों को इन इंजेक्शनों की कीमत के बारे में पता नहीं हो सकता है.

अस्पताल प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की है, लेकिन अभी तक चोरी का कोई सबूत नहीं मिला है. पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: भारत ने जयशंकर की ब्रिटेन यात्रा के दौरान हुई सुरक्षा में चूक की घटना की निंदा की


 

share & View comments